Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: पूजा सामग्री गाड़ी में कूड़ा डालने पर विवाद, सुपरवाइजर और कर्मचारी से मारपीट

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में पूजा सामग्री एकत्र करने वाली गाड़ी में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने नगर निगम के सुपरवाइजर और कर्मचारी के साथ मारपीट की जिससे वे घायल हो गए। घटना के विरोध में कर्मचारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    By ashutosh gupta Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    पूजा सामग्री की गाड़ी में कूड़ा डालने पर निगम कर्मियों के साथ मारपीट।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जनकपुरी में पूजा सामग्री एकत्र करने वाली गाड़ी में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

    इस दौरान एक व्यक्ति ने पूजा सामग्री एकत्र करने पहुंचे नगर निगम के सुपरवाइजर और कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। घटना के विरोध में कर्मचारियों ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया। मामले में सुपरवाइजर ने थाने में तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के सुरवाइजर कुलदीप का कहना है कि गुरुवार को वह अपनी टीम के साथ जनकपुरी के खजूरी पार्क में पीपल के पेड़ के नीचे इस्तेमाल हुई पूजा सामग्री एकत्र करने गए थे। वह कर्मचारियों से गाड़ी में पूजा सामग्री भरवा रहे थे। इस दौरान जनकपुरी के एक व्यक्ति ने गाड़ी में कूड़ा डाल दिया।

    इस पर सुपरवाइजर ने व्यक्ति को बताया कि यह कूड़ा गाड़ी नहीं है बल्कि पूजा सामग्री एकत्र करने वाली गाड़ी है। आरोप है कि आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए सुपरवाइजर व कर्मचारियों से मारपीट कर दी।

    आरोपित ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें व कर्मचारी ओमप्रकाश को घायल कर दिया। घटना का पता चलते ही कर्मचारी एकत्र हुए और साहिबाबाद थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

    यह भी पढ़ें- UP: 24 घंटे बाद FIR, 27 घंटे बाद कराया मेडिकल; पुलिस से उम्मीद टूटी तो दुष्कर्म पीड़िता ने छोड़ दी दुनिया

    एसीपी साहिबबााद श्वेता यादव का कहना है कि मामले में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।