गाजियाबाद के डाक्टर को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी, अमेरिका से बोला आरोपित- मोदी-योगी भी नहीं बचा पाएंगे

गाजियाबाद के डाक्टर को अमरिका के नंबर से सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। काल करने वाले आरोपित ने डाक्टर को वाट्सएप काल करके हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर कन्हैया लाल और डाक्टर उमेश जैसा अंजाम भुगत लेने की बात करते हुए धमकी दी।