Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: द्वारका मेट्रो स्टेशन में कृपाण लेकर घुसने से रोका, अल्पसंख्यक आयोग पहुंचा मामला

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 07:01 PM (IST)

    Delhi Metro News दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन में एक शख्स को कृपाण लेकर प्रवेश करने से मना कर दिया गया। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) ने इस पूरे मामले में डीएमआरसी से रिपोर्ट मांगी है।

    Hero Image
    द्वारका मेट्रो स्टेशन में किरपाण लेकर घुसने से रोका, अल्पसंख्यक आयोग पहुंचा मामला।Sikh

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन में एक शख्स को कृपाण लेकर प्रवेश करने से मना कर दिया गया। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) ने इस पूरे मामले में डीएमआरसी से रिपोर्ट मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली कि ज्ञानी केवल सिंह को कृपाण के साथ द्वारका मेट्रो स्टेशन में घुसने से रोक दिया गया। इस दौरान उनसे कृपाण हटाने के लिए कहा गाय। शख्स ने खुद को दमदमा साहिब का पूर्व जत्थेदार बताया।

    ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली पुलिस ने फिर भेजा समन, 14 सितंबर को पेश होने का दिया निर्देश

    आयोग ने डीएमआरसी से मांगी रिपोर्ट

    राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने बताया कि संविधान के आर्टिकल 25 के अनुसार, सिख समुदाय के लोगों को कृपाण पहनने और साथ ले जाने की अनुमति देता है। उन्होंने दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन से रिपोर्ट मांगी है और दिल्ली मुख्य सचिव से इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है।

    ये भी पढ़ें- Delhi: विमान कर्मियों के लिए जारी रहेगा ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट, दिल्ली HC ने दिया आदेश