Ghaziabad:फंदे से लटका मिला 9वीं छात्रा का शव, कॉपी से नहीं मैच हुई सुसाइड नोट की राइटिंग; जांच में जुटी पुलिस
इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात नौवीं कक्षा की छात्रा का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। तकिये के नीचे से ढाई पेज का पत्र लिखा है। अंग ...और पढ़ें

साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात नौवीं कक्षा की छात्रा का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। स्वजन ने रविवार सुबह इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से एक पत्र बरामद हुआ। पुलिस उसकी जांच कर रही है।
स्वजन ने एक किशोर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में छात्रा परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता चालक, मां गृहणी और दादी चौकीदारी करती है। छोटा भाई छठीं कक्षा कक्षा का छात्र है। उसकी दादी ने बताया कि शनिवार दिन में छात्रा व उसका भाई उनके साथ था।
छत के पंखे से लटका मिला शव
शाम को दोनों घर चले गए। रात में करीब नौ बजे उसने छोटे भाई को चिप्स लाने के लिए भेज दिया। वह वापस आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसने इसकी उन्हें जानकारी दी। वह घर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा खोला। छात्रा का शव छत के पंखे से बंधे दुप्पटे के सहारे लटक रहा था। उसे नीचे उतारा।
किशोर पर लगाया आरोप
रविवार सुबह रिश्तेदार आए तो करीब सवा नौ बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। छात्रा के पिता ने पड़ोस के किशोर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इसकी पुलिस को लिखित सूचना दी है। पुलिस ने किशोर से पूछताछ की है। उससे पता चला है कि दोनों का करीब तीन-चार साल से संबंध था। पूर्व में दो बार तीन-चार घंटों के लिए बाहर जा चुके थे। इसकी छात्रा के स्वजन को जानकारी हुई थी तो उसे डांट लगाई थी।
तकिया के नीचे मिला पत्र
पुलिस ने बताया कि छात्रा के बिस्तर पर रखे तकिये के नीचे से ढाई पेज का पत्र लिखा है। अंग्रेजी में लिखे इस पत्र में किशोर को मनाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने छात्रा की कापी से हैंडराइटिंग मिलाने की कोशिश की है। शुरूआती जांच में राइटिंग मिल नहीं रही है। इस वजह से उसकी कापी व पत्र को फारेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस मान रही है कि पत्र में इंटरनेट मीडिया पर हुई चैट को उतारा गया है। पुलिस छात्रा व किशोर के मोबाइल को खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में नशे के इंजेक्शन के लिए दोस्त ने की थी युवक की हत्या, आरोपी ने पुलिस को सुनाई हत्या की कहानी
इन सवालों के उत्तर खंगाल रही पुलिस
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्रा ने जब शनिवार रात में करीब 10 बजे फांसी लगाई तो स्वजन ने रविवार सुबह सवा नौ बजे सूचना क्यों दी? प्रारंभिक जांच में पत्र का हैंडराइटिंग भी छात्रा से नहीं मिला है तो पत्र किसने लिखा? सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उससे मौत के कारण का पता चलेगा। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।