Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में नशे के इंजेक्शन के लिए दोस्त ने की थी युवक की हत्या, आरोपी ने पुलिस को सुनाई हत्या की कहानी

    By Avaneesh kumar MishraEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 08:06 AM (IST)

    गाजियाबाद स्थित टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा में 29 जनवरी की रात हुई युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने उलझा लिया है। पुलिस ने युवक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपित में अपना गुनाह कबूल करते हुए हत्या की कहानी बता दी।

    Hero Image
    गाजियाबाद में नशे के इंजेक्शन के लिए दोस्त ने की थी युवक की हत्या। फोटो सोर्स-जागरण फोटो।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा में 29 जनवरी की रात हुई युवक की हत्या का पुलिस ने शनिवार को राजफाश कर दिया। उसके दोस्त ने नशे के इंजेक्शन के विरोध में हत्या की थी। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी को टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा के कब्रिस्तान में स्थानीय निवासी 25 वर्षीय आकिल का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत होना पाया गया। मृतक के स्वजन ने भी हत्या का आरोप लगाया था।

    मामले की छानबीन के लिए पुलिस टीम लगी थी। छानबीन के दौरान अहम सुराग मिले। उसकी मदद से शुक्रवार को कोयल एन्क्लेव से लक्ष्मण गार्डन पसौंडा के 27 वर्षीय मोहसीन को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की गई तो वारदात करने की बात कबूल की।

    दिल्ली से लाए थे नशे का इंजेक्शन

    डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि मोहसीन ने बताया कि आकिल उसका दोस्त था। दोनों साथ में नशा करते थे। 29 जनवरी की दोपहर में करीब एक बजे दोनों दिल्ली से नशे का इंजेक्शन खरीदकर पसौंडा के कब्रिस्तान में पहुंचे। दोनों दिन भर साथ में नशा करते रहे। रात में करीब 10 बजे आकिल ने उसके हिस्से का नशे का इंजेक्शन स्वयं लगा लिया। इससे उसे गुस्सा आ गया। उसने गमछे से आकिल की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसका पर्स व घड़ी लेकर फरार हो गया। डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि उसके पास से आकिल का पर्स, घड़ी, आधार कार्ड व गमछा बरामद हो गया है।

    वर्षा होने के कारण कोई नहीं पहुंचा

    वारदात के दिन वर्षा हो रही थी। इस वजह से कब्रिस्तान में कोई नहीं गया। मोहसीन और आकिल 10 घंटे तक अकेले बैठकर नशा करते रहे। रात में भी वर्षा हुई। दूसरे दिन जब आकिल का शव मिला तो पुलिस व स्थानीय निवासियों ने ठंड से मृत होने की बात की की। स्वजन ने भी पहले तहरीर नहीं दी थी। बाद में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad: साली के बर्थडे में पहुंचकर पति ने पहले सास को बोला नमस्ते, फिर कमरे में जाकर पत्नी का रेत दिया गला