Ghaziabad Crime: महिला के अश्लील फोटो बनाकर किया जा रहा ब्लैकमेल, आरोपित धमकी देकर मांग रहा पैसा
गाजियाबाद की एक सोसाइटी की रहने वाली महिला को ऑनलाइन एप से लोन लेना भारी पड़ गया है। अलग-अलग नंबरों से फोन करके उसे परेशान किया जा रहा है। महिला के फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी जा रही है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में रहने वाली महिला को आनलाइन एप से लोन लेना भारी पड़ गया। अब आरोपित आरोपित अलग-अलग नंबरों से फोन व मैसेज कर उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनके फोटो को एडिट कर अश्लील बना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं।
पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता ने मामले में आरोपितों का नंबर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजनगर एक्सटेंशन की रहने वाली महिला का कहना है कि उन्हें कुछ रकम की आवश्यकता थी। इसके चलते उन्होंने स्विच कैश और फास्ट कैश नाम की एप से 50 हजार रुपये का लोन लिया था।
फोटो गैलरी हैक कर ली
तय समय में उन्होंने लोन चुका दिया। इसके बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से काल आने लगी। आरोप है कि आरोपितों ने उनकी फोटो गैलरी हैक कर ली और वह उनके फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर भेज रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Conversion: हिंदू धर्म अपनाने का मन बना रहे मुस्लिम परिवार को मिल रही धमकी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपित इन फोटो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहे हैं। एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दो बच्चियों से हैवानियत, लिंक रोड में 7 और लोनी में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म; दो गिरफ्तार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।