Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad : सड़क पर सरपट दौड़ती कार अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

    By Abhi MalviyaEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 11:25 PM (IST)

    दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अबूपुर गांव के निकट शुक्रवार सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक कार मुरादनगर से मोदीनगर की तरफ जा रही थी।

    Hero Image
    देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई।

    जागरण संवाददाता, मुरादनगर। Ghaziabad : दिल्ली मेरठ मार्ग पर अबूपुर गांव के निकट शुक्रवार सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक कार मुरादनगर से मोदीनगर की तरफ जा रही थी। कार जब अबूपुर के निकट पहुंची तो अचानक बाेनट से धुंआ निकलने लगा। कुछ ही देर में कार में आग लग गई।

    चालक कार कूदा बाहर

    चालक कार की गति धीमी कर कूद गया। कुछ ही समय में पूरी कार में आग फैल गई। अग्निश्मन विभाग की टीम ने एक फायर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया। एफएसओ ने बताया कि कार चालक सुरक्षित है। उधर, मामले में पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। निवाड़ी पुलिस इसे मुरादनगर व मुरादनगर पुलिस इसे निवाड़ी की घटना बताकर टालती रही।

    रिपोर्ट इनपुट- विकास वर्मा