गाजियाबाद के नए विधायक संजीव शर्मा का बड़ा एलान, कहा- दो साल में करूंगा पांच साल के बराबर विकास
गाजियाबाद उपचुनाव में बीजेपी के संजीव शर्मा ने जीत हासिल की है। सपा के सिंह राज जाटव पर जीत के बाद नए विधायक संजीव शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दो साल के कार्यकाल में पांच साल जितना विकास कराऊंगा। दूधेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर बनवाने के साथ ही चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर पर काम करूंगा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में उपचुनाव के बाद विधायक चुने गए संजीव शर्मा का बतौर विधायक कार्यकाल लगभग दो साल का होगा। उनका कहना है कि दो साल के अंदर ही पांच साल जितना विकास कार्य कराऊंगा। इनमें दूधेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर बनवाने के साथ ही चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर पर कार्य कराऊंगा। यह बातें दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा ने कही।
उन्होंने बताया कि शहर में जाम की समस्या को दूर कराने का प्रयास करेंगे। लाइनपार क्षेत्र में जलनिकासी का मुद्दा है, जिसके समाधान के लिए प्रयास करेंगे। नालों और नालियों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिससे कि वर्षा के दौरान लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। पेयजल की समस्या को दूर कराने के लिए गंगाजल उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है, उसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो। इसके लिए प्रयास करेंगे।
महामाया स्टेडियम में होगा खेल सुविधाओं का विकास
उन्होंने कहा कि महामाया स्टेडियम में खेल की सुविधाओं को और बेहतर कराने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि खिलाड़ियों को परेशानी न हो। उपचुनाव में एकतरफा भारी मतों से जीत पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है, उन्होंने मजबूती से चुनाव लड़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर लोगों को भरोसा है, इसी वजह से मतदाताओं ने एकतरफा भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।
सपा के सिंह राज जाटव को हराया
बता दें, संजीव शर्मा गाजियाबाद के नए विधायक बन गए है। उन्होंने उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सिंह राज जाटव को 69 हजार से अधिक मतों से हराया। 25वें राउंड की गिनती के बाद संजीव शर्मा को 96,878 मत मिले, जबकि सपा प्रत्याशी को 27174 मत मिले। तीसरे नंबर पर बसपा के प्रत्याशी पीएन गर्ग रहे, जिन्हें 10729 मत हासिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।