Ghaziabad: पासपोर्ट कार्यालय में दलालों का बोलबाला, अधिकारियों की मिलीभगत से कर रहे लोगों से वसूली
Ghaziabad गाजियाबाद स्थित पासपोर्ट कार्यालय में दलाल सक्रिय हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से पासपोर्ट बनवाने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। पासपोर्ट कार्यालय में जान बूझकर लोगों के पासपोर्ट आवेदन में आपत्तियां लगाई जाती हैं। उन्हें तुरंत पासपोर्ट दिलाने के नाम पर अधिकारियों की मिलीभगत से दलाल 30-35 हजार रुपये वसूल रहे हैं। इसके अलावा अन्य आपत्तियों को दूर कराकर पासपोर्ट बनवाने के लिए लाखों में उगाही होती है।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद स्थित पासपोर्ट कार्यालय में दलाल सक्रिय हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से पासपोर्ट बनवाने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। पासपोर्ट कार्यालय में जान बूझकर लोगों के पासपोर्ट आवेदन में आपत्तियां लगाई जाती हैं।
तुरंत पासपोर्ट दिलाने के नाम पर करते हैं ठगी
इसके बाद आपत्तियां दूर कराने के नाम पर दलाल वसूली करते हैं। सबसे ज्यादा वसूली उन लोगों से हो रही है जिन्हें जरूरी कारण से विदेश जाने के लिए तत्काल पासपोर्ट की जरूरत होती है। उन्हें तुरंत पासपोर्ट दिलाने के नाम पर अधिकारियों की मिलीभगत से दलाल 30-35 हजार रुपये वसूल रहे हैं।
इसके अलावा अन्य आपत्तियों को दूर कराकर पासपोर्ट बनवाने के लिए लाखों में उगाही होती है। दलाली का नेटवर्क क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 13 जिलों में फैला है।
गाजियाबाद क्षेत्र में आते हैं ये 13 जिले
गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली 13 जिले आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।