Ghaziabad: साहिबाबाद में ओवरटेक के वक्त स्कूटी से लगी ट्रक की साइड, महिला की मौत; एक घायल
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में भोपुरा ताहिरपुर रोड पर सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई और महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजियाबाद/साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में भोपुरा ताहिरपुर रोड पर सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई और महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि साहिबाद के भोपुरा ताहिरापुर रोड पर सोमवार दोपहर को एक ट्रक की साइड लगने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक वारदात के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।