Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस नेता पर दर्ज कराया केस, सरकारी जमीन पर कब्जा करने का लगाया था आरोप

    Updated: Sun, 06 Oct 2024 04:05 PM (IST)

    सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस नेता डॉली शर्मा पर छवि खराब करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने केस दर्ज कराया है। कविनगर थाने में दर्ज कराए मुकदमे में सांसद ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान डॉली शर्मा ने उन्हें सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाला बताया। मीडिया को बताया गया कि यह सिर्फ आरोप नहीं है बल्कि उनके पास सबूत भी हैं।

    Hero Image
    भाजपा सांसद अतुल गर्ग और कांग्रेस नेता डॉली शर्मा की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा पर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। कविनगर थाने में दर्ज कराए मुकदमे में सांसद ने बताया है कि चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा ने उन्हें सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाला बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया को बताया गया कि यह सिर्फ आरोप नहीं है बल्कि उनके पास सबूत भी हैं। न्यूज पोर्टल और समाचार पत्रों में उनकी छवि धूमिल की गई है। सांसद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया था जबकि कांग्रेस नेता डॉली शर्मा को इंडिया गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया।

    अतुल गर्ग को भूमाफिया कहने का आरोप

    12 अप्रैल को अंबेडकर रोड स्थित अपने चुनाव कार्यालय पर डॉली शर्मा ने मीडिया से बातचीत में उनके ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि अतुल गर्ग भूमाफिया हैं और उनके पास इसके साक्ष्य भी हैं। उन पर 31 हजार वर्गमीटर सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया गया। सांसद ने आरोप लगाया कि मीडियाकर्मी इमरान खान की मदद से उनकी छवि समाज में धूमिल की।

    सांसद का कहना है कि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर कोई दाग नहीं है। उनके पिता शहर के पहले मेयर थे। वह खुद भी दो बार विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    हमने अपनी तरफ से कोई आरोप चुनाव के दौरान नहीं लगाया था। भाजपा नेता पवन गोयल ने खुद सरकार को पत्र लिखकर आरोप लगाया था। हमने तो चुनाव के दौरान भाजपा नेता द्वारा लगाए गए आरोप ही याद दिलाए थे। अतुल गर्ग अब सांसद बन गए हैं, लेकिन कई महीने बाद उन्हें चुनाव के दिनों की याद आ रही है। अब जनता की समस्याओं की तरफ उन्हें ध्यान देना चाहिए।- डॉली शर्मा, कांग्रेस नेता

    ये भी पढ़ें-

    Lok Sabha Elections: कौन हैं डॉली शर्मा? गाजियाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा लोकसभा चुनाव

    पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने दर्ज कराई FIR, कोठी में रहकर किराया नहीं देने का लगा था आरोप