Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से एक सिपाही की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:25 AM (IST)

    Ghaziabad News गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर भोजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दुखद घटना हुई। तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को टक्कर मार दी जिससे एक सिपाही की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दुर्घटना में पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर भोजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) में जोरदार टक्कर मार दी।

    इस हादसे में पीआरवी पर तैनात एक सिपाही की मौत हो गई जबकि दूसरे सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान अनुज निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। हादसे में अनुज के दोनों पैर शरीर से अलग हो गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना पर ही पीआरवी एक्सप्रेसवे पर गई थी। मेरठ के परीक्षितगढ़ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अमित मोहन गुप्ता अपनी थार कार से साथी परवेज खान त्यागी के साथ गाजियाबाद से आ रहे थे। रास्ते में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर के पास रात करीब डेढ़ बजे थार डिवाइडर से टकरा गई।

    मोहन ने मदद के लिए डायल 112 पर सूचना दी। जिसपर पीआरवी 6644 मौके पर पहुंची। इसमें मुजफ्फरनगर के अनुज व बिजनौर के पंकज थे। इन्होंने प्राथमिक उपचार के लिए मोहन व परवेज़ को पीआरवी में बैठाया। इस बीच पंकज थार कार को लॉक करने गए। जबकि अनुज पीआरवी की डिक्की से प्राथमिक उपचार की किट निकालने लगे।

    तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने पीआरवी में टक्कर मार दी। हादसे में मोहन, परवेज व अनुज घायल हो गए। जिन्हें मेरठ सुभारती ले जाया गया। जहां अनुज को मृत घोषित किया गया। आरोपित ट्रक चालक मध्यप्रदेश के मुरैना का ऋषिकेश है। वह मुरैना से ट्रक में प्याज लेकर देहरादून जा रहा था। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है। अभी केस दर्ज नहीं हुआ है।