नवरात्र पर गाजियाबाद में प्लॉट खरीदने का मौका, GDA की नई योजना में 5 अक्टूबर से करें आवेदन
GDA Plot Scheme 2024 अगर आप गाजियाबाद में आशियाना बनाना चाहते हैं तो Ghaziabad Development Authority (GDA ) नवरात्रि में आपको प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है। इसके लिए 4 अक्टूबर से आवेदन किए जा सकेंगे। साथ ही इसकी नीलामी 22 और 23 अक्टूबर को होगी। इस दौरान इंदिरापुरम मधुबन बापूधाम गोविंदपुरम प्रताप विहार आदि योजनाओं के तहत संपत्तियों की नीलामी होगी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। GDA Plot Scheme 2024 : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) नवरात्र में संपत्ति बेचने की तैयारी में है। इसके लिए चार अक्टूबर को बैंकों में आवेदन फार्म निकाले जाएंगे, जिसको बैंक शाखा से खरीदकर भरने के बाद जमा कराना होगा।
इन इलाकों में बिकेंगे प्लॉट
आवेदक प्राधिकरण की 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण इंदिरापुरम, मधुबन बापूधाम, गोविंदपुरम, प्रताप विहार आदि योजनाओं के तहत अपनी संपत्तियों की नीलामी करेगा।
इनमें आवासीय, औद्योगिक के अलावा कन्वीनिएंट शॉपिंग, क्योस्क व दुकान, ग्रुप हाउसिंग, मल्टीप्लेक्स, ओल्ड एज होम, सामुदायिक केंद्र, आर्ट गैलरी, पेट्रोल पंप, शिक्षण संस्थान और नर्सिंग होम प्लॉट शामिल हैं।ये भी पढ़ें-
गाजियाबाद में आशियाना बसाने का सुनहरा मौका, नई टाउनशिप लाया GDA, योजना में खर्च होंगे 15 हजार करोड़ रुपये
GDA Plot Scheme: गाजियाबाद में सस्ता प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, GDA ला रहा योजना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।