Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harnandipuram Township Scheme: गाजियाबाद में घर बसाने का मौका, नई टाउनशिप के लिए तेज हुआ काम; जानिए योजना की फुल डिटेल

    Harnandipuram Township Scheme को लेकर कैबिनेट से Ghaziabad Development Authority को 400 करोड़ की मंजूरी मिलने के बाद योजना का काम तेज हो गया है। नई हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए मिलने वाली धनराशि का 75 फीसदी जमीन खरीद और विकास कार्यों पर खर्च करने के बाद अगली किस्त के लिए आवेदन किया जाएगा। इसके बाद शासन से दूसरी किस्त जारी होगी।

    By Shahnawaz Ali Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 03 Mar 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    पीले घेरे में हरनंदीपुरम का प्रस्तावित हिस्सा। सौ. जीडीए

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Harnandipuram Township Scheme : मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत राजनगर एक्सटेंशन के पास गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) दो चरणों में हरनंदीपुरम नाम से नई टाउनशिप को बसाने की तैयारी में जुटा है।

    बता दें कि योजना के लिए 20 फरवरी को लखनऊ में कैबिनेट की बैठक में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को पहली किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। यह रकम मार्च माह के शुरुआत में प्राधिकरण के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद 400 करोड़ रुपये गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अपनी ओर से मिलाकर किसानों से भूमि खरीद व नई टाउनशिप में विकास कार्यों पर खर्च करेगा। 

    जीडीए वीसी अतुल वत्स की फाइल फोटो। 

    पहले 5 गांव के किसानों से खरीदी जाएगी जमीन

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण पहले चरण में पांच गांव की करीब 350 हेक्टेयर भूमि को इसमें शामिल करने की योजना बना रहा है। अभी दूसरे चरण के तीन गांव की जमीन को होल्ड पर रखा गया है।

    पहले चरण के बाद दूसरे चरण में किसानों से सहमति के बाद जमीन की खरीद की जाएगी। हरनंदीपुरम योजना के लिए कैबिनेट से 400 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलने के बाद नई टाउनशिप को लेकर तेजी आएगी।

    पहले चरण में पांच गांव की भूमि

    गांव भूमि हेक्टेयर में
    मथुरापुर 14.6010

    शमशेर

    86.5427
    चम्पतनगर 33.9863

    भनेड़ाखुर्द

    9.0630

    नंगला फिरोज मोहनपुर

    192.6514

    दूसरे चरण में तीन गांव की भूमि

    • गांव - भूमि हेक्टेयर में
    • भोवापुर - 53.6546
    • शाहपुर निज मोरटा - 66.4818
    • मोरटा - 5.1510

    योजना में कई तरह की भूमि शामिल

    हरनंदीपुरम योजना में कई तरह की भूमि को शामिल किया जाएगा। इसमें ग्राम समाज की करीब 27 हेक्टेयर भूमि भी शामिल है। इसके अलावा 462 किसानों के अलावा करीब 19 हेक्टेयर जमीन जीडीए ने पूर्व में ही अर्जित कर रखी है। 11 हेक्टेयर जमीन का प्राधिकरण के पास लैंड बैंक पहले से मौजूद है।

    हाईटेक होगी नई टाउनशिप

    • नई टाउनशिप को हाईटेक तौर तरीके से बसाने की तैयारी है।
    • इसमें रेन वाटर हार्वेसिटिंग सिस्टम के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा।
    • यहां से ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम पर निगरानी होगी। पानी और बिजली बचाने और जल प्रबंधन प्रणाली एआई बेस्ड होगी। इससे पानी बर्बाद नहीं होगा।
    • यहां अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा।
    • घरों के रूफटाप पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
    • सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट होंगे।

    किसानों से जमीन खरीद के लिए बन रहा प्लान

    हरनंदीपुरम योजना को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि बृहस्पतिवार को लखनऊ में बैठक हुई, जिसमें शासन स्तर पर कैबिनेट की ओर से जीडीए को 400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जो मार्च माह के शुरुआत में जीडीए को ट्रांसफर हो जाएगी। नई टाउनशिप के लिए जीडीए की ओर से संबंधित गांव के किसानों से जमीन खरीद के लिए सहमति बनाई जा रही है।

    ये भी पढ़ें-