Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR के इस इलाके में चल रही थी अवैध प्लॉटिंग, गरजा GDA का बुलडोजर, लंबी सड़क ध्वस्त

    By Shahnawaz Ali Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 06:13 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव में एक अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया। संजीवनी कालोनी के पास 10 बीघा जमीन पर बन रही इस अवैध कालोनी के लिए बनाई गई सड़क को जीडीए के बुलडोजर ने उखाड़ दिया। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है। अवैध कालोनी के लिए तैयार सड़क पर चला जीडीए का बुलडोजर।

    Hero Image
    अवैध कॉलोनी के लिए तैयार की गई सड़क पर चला जीडीए का बुलडोजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। अवैध कॉलोनी विकसित करने के लिए प्लाटिंग के लिए तैयार की गई सड़क को बुलडोजर से उखाड़कर ध्वस्त कर दिया गया।

    10 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग

    मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी खुर्द गांव में संजीवनी कॉलोनी के पास खसरा संख्या-835 पर करीब 10 बीघा जमीन पर विक्रम सिंह, विपिन कुमार और संजीव कुमार अवैध प्लाटिंग कर रहे थे।

    इसके लिए उन्होंने टाइल्स लगाकर सड़क का निर्माण भी कर लिया था। इसके अलावा उक्त तीनों ने एक अन्य स्थान पर करीब 20 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के लिए सड़क का निर्माण कर लिया।

    सूचना मिलने पर मंगलवार को जीडीए की प्रवर्तन जोन-2 की टीम मौके पर पहुंची और उक्त अवैध कॉलोनियों में बनी सड़क और बाउंड्रीवाल को बुलडोजर की मदद से उखाड़कर ध्वस्त कर दिया।

    अन्य कॉलोनियों को चेतावनी दी गई

    इस दौरान अवैध कॉलोनियों करने वालों ने विरोध किया तो पुलिस की मदद से उन्हें खदेड़ दिया गया। इस दौरान अन्य कॉलोनियों को चेतावनी दी गई।

    जीडीए अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण और विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण का अभियान जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: 12 घंटे में एक्सप्रेस-वे की फेंसिंग चोरी का किया पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें