Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: 12 घंटे में एक्सप्रेस-वे की फेंसिंग चोरी का किया पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 04:46 PM (IST)

    गाजियाबाद के रेवड़ी रेवड़ा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से फेंसिंग चोरी का मामला पुलिस ने 12 घंटे में सुलझा लिया। तीन बदमाश गिरफ्तार लाखों की फेंसिंग बरामद। एसिज रोड प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को मिनी ट्रक में माल ले जाते समय पकड़ा।

    Hero Image
    पुलिस ने 12 घंटे में वारदात का खुलासा किया। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुरादनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में थाना क्षेत्र के रेवड़ी रेवड़ा गांव के निकट ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सपेस-वे के किनारे लगी फेंसिंग चोरी होने के मामला का पुलिस ने 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुई लाखों रुपये की फेंसिंग को भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर जिले के बाराभारी गांव के रहने वाले उमेश कुमार ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत कार्यकारी संस्था एसिज रोड प्राइवेट लिमिटेट में बतौर इंसीटेंट मैनेजर काम करते हैं।

    उन्होनें शिकायत थी कि बीती रात कुछ चोरों ने रेवड़ी रेवड़ा गांव के निकट एक्सप्रेस- वे किनारे लगी हुई 30 से अधिक फेंसिंग की शीट चुरा ली थी। चोरी हुई शीट की कीमत लाखों में बताई गई थी।

    पुलिस ने कार्रवाई करते रिपोर्ट दर्ज करके जांच के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार सुबह चोरी में लिप्त बदमाशों को गिरफ्तार लिया।

    बदमाशों की पहचान ट्रोनिका सिटी की पूजा कालोनी के मनोज, ट्रोनिका सिटी की पूजा कालोनी के सचिन व सुनीता विहार के योगेश कुमार के तौर पर की गई है। बदमाश चोरी की अन्य घटनाओं में भी वांछित हैं।

    एसीपी मसूरी ने बताया कि कार्रवाई के समय बदमाश चुराई गई शीट को मिनी ट्रक में लादकर बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। चोरी हुई फेंसिंग शीट को बरामद करा लिया गया है।