Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: फर्जी निकला सामूहिक दुष्कर्म का मामला, जांच के बाद पुलिस हैरान; युवती ही हुई गिरफ्तार

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 13 May 2025 08:28 PM (IST)

    गाजियाबाद की पुलिस ने मधुबन बापूधाम थाने में सामूहिक दुष्कर्म के केस में जांच के बाद बड़ा खुलासा किया। जांच में पुलिस ने मुकदमा फर्जी पाया। पुलिस ने आरोप लगाने वाली युवती को फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इसके अलावा भी पुलिस को कई सारे खुलासे हुए। जिसके बाद से पुलिस हैरान है। पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    पुलिस द्वारा गिरफ्तार गैंगरेप का झूठा अभियोग पंजीकृत कराने वाली महिला आरोपित। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस ने मधुबन बापूधाम थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा जांच के बाद फर्जी पाया। पुलिस ने आरोप लगाने वाली युवती को फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर गिरफ्तार किया है।

    पुलिस का कहना है कि युवती पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी शामिल है। युवती सिहानी गेट थानाक्षेत्र के गैंग्स्टर संजय सूरी के गिरोह से जुड़ी हुई है।

    शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच 

    एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक आठ मई को मधुबन बापूधाम थाने में सिहानी गेट थानाक्षेत्र निवासी युवती ने शिकायत देकर बताया कि पूर्व में विनीत गर्ग एवं उसके साथियों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचेत होने पर युवती के साथ दुष्कर्म किया और फोटो एवं वीडियो बना लिए। वीडियो और फाेटो लेने के लिए युवती को पांच मई को विनीत ने हापुड़ चुंगी स्थित पहलवान ढाबे के पास बुलाया था।

    युवती ने रुपये वसूलने के लिए गलत आरोप लगाए थे-पुलिस

    मौके पर पहुंचने पर युवती को विनीत अपने साथ कार में दो साथियों के साथ सुनसान जगह ले गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

    जांच में सामने आया कि युवती ने पहलवान ढाबे पर पांच मई को खाना खाया था। इसके बाद युवती अकेली बाहर निकली और अकेली ही गई थी। युवती के मोबाइल और आरोपित विनीत के मोबाइल की सीडीआर निकालने से पता चला कि दोनों की लोकेशन भी उस दिन अलग-अलग थी।

    इसके आधार पर पुलिस ने युवती की बताई दुष्कर्म की कहानी फर्जी पाई। एसीपी का कहना है कि युवती ने रुपये वसूलने के लिए गलत आरोप लगाए थे।

    पूर्व में भी फर्जी मामले में एक युवती हुई थी गिरफ्तार

    एसीपी कविनगर का कहना है कि फरवरी में भी ऐसा ही एक अन्य मामला सामने आया था जिसमें एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। उस मामले में भी पुलिस ने जांच कर मामला फर्जी पाया और युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    यह भी पढ़ें: Gurugram News: किराये पर रह रहे शख्स का कमरे से मिला शव, इलाके में हड़कंप