Gurugram News: किराये पर रह रहे शख्स का कमरे से मिला शव, इलाके में हड़कंप
गुरुग्राम के मानेसर में किराये पर रहने वाले दयाशंकर नामक एक व्यक्ति का शव उसके कमरे से बरामद हुआ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला दयाशंकर आईएमटी मानेसर स्थित मारुति कंपनी में काम करता था। पुलिस को उसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मानेसर (गुरुग्राम)। आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र के बास गांव की ढाणी में किराये पर रहने वाले एक युवक का मंगलवार शाम उसके कमरे से शव बरामद किया गया। शव के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए।
मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के टीकरी गांव निवासी 35 वर्षीय दयाशंकर के रूप में की गई। फिलहाल अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दयाशंकर के रूम का दरवाजा था बंद
बताया जाता है दयाशंकर पिछले दस साल से मानेसर क्षेत्र में अपने भतीजे के साथ किराये से रह रहे थे। वह यहां स्थित मारुति कंपनी में साफ-सफाई का काम करते थे। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दयाशंकर के रूम का दरवाजा बंद था।
घर के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर उनका लहूलुहान स्थिति में शव पड़ा था। सूचना मिलते ही आइएमटी मानेसर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजन को सूचना दी है।
आत्महत्या करने की जताई गई आशंका
शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या से संबंधित कोई भी सुबूत नहीं मिला है। दरवाजा अंदर से बंद था। युवक द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।