Gurugram Murder: पूर्व पार्षद के पोते की गोलियों से भूनकर हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड करने की मांग
गुरुग्राम के फरुखनगर में पूर्व पार्षद मुकेश सैनी के पोते राकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राकेश झज्जर चौक पर चाय-समोसे की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि हमलावर सोमवार शाम को दुकान पर समोसा खाने आया था और विवाद के बाद धमकी दी थी।

संवाद सहयोगी, फरुखनगर। फरुखनगर थाने से महज सौ मीटर दूर मंगलवार सुबह 11 बजे बाइक सवार हमलावर ने दो गोलियां मारकर पूर्व पार्षद मुकेश सैनी के पोते राकेश सैनी की हत्या कर दी।
राकेश उस समय झज्जर गेट स्थित अपनी चाय-समोसे की दुकान पर बैठे थे। हमले के बाद आरोपित वहां से भाग निकला।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्वजन, दुकानदार व शहर के अन्य लोगों ने थाना पुलिस के उदासीन रवैये के प्रति आक्रोश जताया और झज्जर गेट पर जाम लगा दिया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा 48 घंटे के भीतर आरोपित को पकड़ने और जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर लोग माने और करीब चार घंटे बाद सड़क से हटे।
समोसा खाने आए लोगों में हुआ झगड़ा
जानकारी के अनुसार फरुखनगर के वार्ड नंबर 10 निवासी 33 वर्षीय राकेश सैनी ने झज्जर गेट के पास चाय-समोसे की दुकान कर रखी थी।
सोमवार शाम कुछ लोग दुकान पर समोसा खाने आए थे। इसी दौरान इनमें से एक पंकज नाम के युवक से किसी बात को लेकर राकेश का झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद मामला थाना पुलिस के पास भी पहुंचा।
आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हत्या की यह वारदात हो गई। बताया जाता है कि बाइक सवार हमलावर ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की। इसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोग उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया।
गुस्साए दुकानदारों ने कराया बाजार बंद
गुस्साए दुकानदारों ने पूरे बाजार को बंद करा दिया और रोड जाम कर दिया। सड़क पर खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए। फरुखनगर झज्जर रोड पर जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी पटौदी सुखबीर और थाना प्रभारी संदीप पहुंचे। उनके समझाने के बावजूद जब लोग नहीं माने और जाम लगाए रखा तो गुरुग्राम से एसीपी नवीन, एसीपी सदर यशवंत सिंह, एसीपी ट्रैफिक सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
एसीपी यशवंत ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 48 घंटों के अंदर आरोपित को पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने करीब चार बजे जाम खोला।
इस दौरान स्वजन, दादा पूर्व पार्षद मुकेश सैनी व क्षेत्रवासियों ने फरुखनगर थाना पुलिस टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार, एसआई कुंदन, एएसआई सरिता व हेड कांस्टेबल संदीप को सस्पेंड करने की मांग की।
एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह ने जांच के बाद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया। करीब चार घंटे बाद यातायात सुचारु कराया जा सका।
राकेश के हैं दो बच्चे
स्वजन ने बताया कि राकेश शादीशुदा थे। उनके दो बच्चे भी हैं। इनमें एक लड़का और एक लड़की है। इनकी उम्र तीन से पांच साल है। जवान बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया है।
पूर्व पार्षद मुकेश सैनी ने आरोप लगाया कि आरोपित की ओर से दी गई धमकी के बारे में राकेश ने रात को ही थाने में शिकायत दी थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
शाम को हुआ पोस्टमार्टम, सीने और कोहनी पर लगी थी गोली
फरुखनगर थाना पुलिस ने हत्या के बाद राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम भेजा था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि राकेश के सीने और कोहनी पर गोलियां लगी थीं। सीने में लगी गोली को निकाला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।