हिंडन एयरपोर्ट से पांच शहरों की उड़ान की रद, परिचालन संबंधी कारणों से लिया गया फैसला
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से सोमवार को पांच शहरों- पटना कोलकाता भुवनेश्वर बेंगलुरु जयपुर और गोवा के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि परिचालन संबंधी कारणों से यह फैसला लिया गया और यात्रियों को पहले ही सूचना दे दी गई थी। बेंगलुरु और जयपुर के लिए टिकट बुकिंग भी उपलब्ध नहीं है जिससे इन उड़ानों के रद्द होने की आशंका है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से सोमवार को पांच अलग-अलग शहरों के लिए परिचालन कारणों के चलते उड़ान रद कर दी गई। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना, कोलकाता, भूवनेश्वर, बंगलुरू, जयपुर और गोवा को रद किया।
अधिकारियों का दावा है कि यात्रियों को इसकी पूर्व सूचना दी गई थी। एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव ने बताया कि कंपनी की ओर से बस परिचालन में कुछ कारण ही बताया गया। एयरलाइंस कंपनी ने यही मैसेज अपने यात्रियों को भी किया था।
कई शहरों की फ्लाइट की टिकट बुक नहीं हो पा रही
वहीं हिंडन से बंगलूरू, जयपुर की फ्लाइट की टिकट भी बुक नहीं हो पा रही है। ऐसे में संभावना है कि इन शहरों की फ्लाइट भी रद है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।