Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: पड़ोसी की कढ़ी पड़ी भारी! पांच बच्चों की बिगड़ी तबीयत; एक की मौत-चार की हालत गंभीर

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 03:56 PM (IST)

    गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खाना खाने के बाद पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ गई जिसमें से एक बच्चे की दुखद रूप से मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पड़ोसी के घर से खाने के लिए कढ़ी आई थी। चार अन्य बच्चों को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में हृदयविदारक घटना भोजन के बाद एक बच्चे की मृत्यु। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad Food Poisoning: गाजियाबाद शहर के बॉर्डर थाना क्षेत्र की खुशी वाटिका कालोनी में बृहस्पतिवार सुबह कढ़ी खाने से एक परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ी गई। पांच बच्चों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक बच्ची की मौत हो गई। शव लेकर स्वजन दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कढ़ी पड़ोसी के यहां से आई थी। पुलिस ने नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, खुशी वाटिका में ज्ञान सिंह पत्नी ज्योति, बेटी उर्वशी, दुर्गेशनी, रितिका, बेटे योगेश और राम के साथ रहते हैं। वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं।

    कढ़ी खाने के बाद रात को सभी की तबीयत बिगड़ी, लगे आरोप

    मंगलवार को पड़ोसी शांति देवी ने घर में कढ़ी बनाई थी। तो खाने के लिए ज्ञान सिंह के घर पर भेजी थी। पहले दिन तो खाने के बाद सब ठीक थे। बृहस्पतिवार शाम को फिर से कढ़ी भेजी। जिसे ज्ञान सिंह, उनकी पत्नी और पांचों बच्चों ने खाया। आरोप है कि कढ़ी खाने के बाद रात को सभी की तबीयत बिगड़ गई।

    दंपती को दस्त और बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे। ज्यादा तबीयत खराब होने पर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सात वर्षीय दुर्गेशनी की मौत हो गई।स्वजन शव लेकर घर पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूप पर सूचना मिली।

    सूचना पर लोनी बार्डर थाना पुलिस और सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार मौके पर पहुंचे। अन्य बच्चे उर्वशी, राम और रितिका को जीटीबी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। योगेश का अभी भी इलाज चल रहा है।पुलिस ने बच्ची के शिव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    नमूने लेकर जांच को भेजे

    पुलिस ने घटना के बाद शांति देवी के परिवार की भी जानकारी की। वहां सभी की हालत ठीक थी। सभी लोगों ने कढ़ी खाई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ज्ञान सिंह के घर से खाने और कढ़ी के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। वहीं पुलिस का कहना है कि अस्पताल के पत्र डाक्टर ने फूड प्वाइजनिंग लिखा है।

    कढ़ी खाने से परिवार के बच्चों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी। सभी का इलाज चल रहा था। एक बच्ची की मौत हो गई। तीन को छुट्टी मिल गई। एक का अभी इलाज चल रहा है। नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। स्वजन ने तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। - अजय कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, अंकुर विहार

    यह भी पढ़ें: UP में ओमान जैसी धाक... मर्सिडीज पर स्पेशल नंबर प्लेट, हाई कमिश्नर बन मांगा प्रोटोकॉल और फिर हो गया ये खेला