Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire: शास्त्रीनगर में दो डिपार्टमेंटल स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लगी, लाखों का नुकसान

    By vinit Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:17 PM (IST)

    गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में पुलिस चौकी के सामने दो डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और स्टोर के ऊपर रह रहे परिवारों को सुरक्षित निकाला गया।

    Hero Image
    शास्त्रीनगर में दो डिपार्टमेंटल स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लगी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शास्त्रीनगर में बुधवार देर रात पुलिस चौकी के सामने एक डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में बगल के स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों स्टोर में रखा लाखों का माल खाक हो गया। आग लगते ही स्टोर के ऊपर रह रहे दो परिवार सकुशल बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब आधा घंटे मेें आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्रीनगर में पुलिस चौकी के सामने मनोज चौधरी और विनोद चौधरी के डिपोर्टमेंटल स्टोर हैं। विनोद चौधरी के भाई मनोज चौधरी के मुताबिक दोनों भाई स्टोर के ऊपर ही स्वजन के साथ रहते हैं। बुधवार देर रात करीब एक बजे उनके भाई के स्टोर के बाहर रखे फ्रिज में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

    सूचना पर उनके भाई मनोज स्टोर पहुंचे इसी बीच एक अन्य फ्रिज में भी शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेजी से इसके बाद स्टोर में फैल गई। दोनों भाइयों के स्टोर के बीच में दीवार न होने की वजह से उनके स्टोर में भी आग फैल गई। उनके स्टोर के बगल में पूजा के सामान की दुकान है।

    सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से दोनों स्टोर को अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग की लपटें भी काफी ऊंचाई तक गईं। दमकलकर्मियों ने आग बढ़ने पर तीन और गाड़ियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। सीएफओ राहुल पाल का कहना है कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया था।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बनेगा एक और मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल, चित्तौड़ा में जमीन चिह्नित कर सरकार को भेजा प्रस्ताव