Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बनेगा एक और मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल, चित्तौड़ा में जमीन चिह्नित कर सरकार को भेजा प्रस्ताव

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:32 PM (IST)

    गाजियाबाद में दूसरा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल चित्तौड़ा में बनेगा। विभाग ने जमीन चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा है। यह स्कूल प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देगा और शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाएं देगा। तलहैटा में पहला स्कूल बन रहा है। दोनों स्कूलों से आसपास के गांवों के छात्रों को लाभ होगा। यहाँ प्री नर्सरी से इंटर तक की शिक्षा मिलेगी।

    Hero Image
    चित्तौड़ा गांव में बनेगा जिले का दूसरा मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले का दूसरा मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल चित्तौड़ा में बनाया जाएगा। स्कूल बनाने के लिए करीब ढाई-तीन माह से पांच से दस एकड़ जमीन तलाश की जा रही थी।

    अब विभाग द्वारा चित्तौड़ा गांव में हाईवे के किनारे जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जल्दी ही विद्यालय निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    यह स्कूल शिक्षा और सुविधाओं के मामले में नामी प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देगा, ऐसे में विद्यार्थियों का सरकारी स्कूल में पढ़ने का रुझान बढ़ेगा। बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाने के लिए अभिभावकों को जो मोटी रकम फीस के रूप में देनी पड़ती है, उसका भार भी कम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले का पहला मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल तलहैटा में बनाया जा रहा है। विद्यालय में निर्माण अंतिम चरण में जल्दी ही विद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा।

    दोनों मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल में अध्यापकों के रहने के लिए विद्यालय परिसर के अंदर ही आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

    जिस ग्राम पंचायत में स्कूल बनाए जा रहे हैं इनके आसपास के लगभग 20 ग्राम पंचायतों के विद्यार्थी भी पढ़ने के लिए आ सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी मुहैया कराई जा सकती है।

    24.27 करोड़ से बन रहा तलहैटा में स्कूल

    मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल तलहैटा को बनाने में 24.27 करोड़ बजट खर्च किया जा रहा है। जिसके लिए पहली किस्त में अभी तक विभाग को 50 प्रतिशत 12.14 करोड़ धनराशि का बजट सरकार ने जारी कर दिया है।

    जल्दी ही दूसरी किस्त मिलने की उम्मीद है। चित्तौड़ा मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल बनाने में 24.27 करोड़ का बजट दिया जाएगा।

    विद्यालय में मिलेंगी ये सुविधाएं

    मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय में प्री नर्सरी से इंटर तक की पढ़ाई होगी। इसमें कक्षा 12 तक के 1,500 छात्र-छात्राओं को आधुनिक शैक्षणिक परिवेश में शिक्षा दी जाएगी।

    विद्यालय में 30 कक्षाएं बनाई जाएंगी। भवन के साथ-साथ खेल का मैदान एवं कौशल विकास के संसाधनों को विकसित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप कक्षाओं का संचालन होगा।

    विज्ञान, कला एवं वाणिज्य तीनों स्ट्रीम में विद्यार्थियों शिक्षा दी जाएगी। छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास की स्थापना होगी और अत्याधुनिक प्रयोगशाला, लाइब्रेरी आदि की सुविधा होगी।

    भोजपुर क्षेत्र के तलहैटा गांव में पहला मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल बनाया जा रहा है। जल्दी ही विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। अब दूसरा मुख्यमंत्री माॅडल कंपोजिट स्कूल बनाने के लिए चित्तौड़ा गांव में हाईवे के किनारे जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव शासन भेजा गया है। जल्दी ही विद्यालय निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यहां स्कूल बनने से आसपास के गांव के बच्चों को 12वीं तक बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।

    - ओपी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के इस इलाके से जाम का झंझट हो जाएगा खत्म, बनेगा नया फ्लाईओवर