Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: मोदीनगर में एसडीएम कोर्ट से फाइल चोरी, तीन आरोपितों पर केस दर्ज

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 06:27 PM (IST)

    Ghaziabad Mews मोदीनगर तहसील में स्थित एसडीएम कोर्ट से एक पैरोकार ने मुकदमें की फाइल चुरा ली। आरोपित ने तारीख देखने के बहाने फाइल ली और बैग में रखकर चुपचाप निकल गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित दिख रहा है। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    मोदीनगर में पैरोकार मुकदमें की फाइल चोरी कर ले गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। मोदीनगर तहसील में स्थित एसडीएम कोर्ट से पैरोकार मुकदमे की फाइल चोरी कर ले गया। उसने तारीख देखने के बहाने फाइल ली और बैग में रखकर चुपचाप निकल गया। आरोपित सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है।

    तीन आरोपितों पर केस दर्ज कर मोदीनगर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। चोरी के मुकदमे में वादी पेशकार संदीप कुमार के मुताबिक, एसडीएम कोर्ट में ग्राम सभा बनाम ओमकारी का वाद चल रहा है। जिसमें ओमकारी की तरफ से जलालाबाद गांव के जोगेंद्र सिंह उर्फ योगेंद्र पैरवी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगेंद्र अपने दो साथियों के साथ कोर्ट में आया

    एक अप्रैल को संदीप फाइलों में तारीख लगा रहे थे। इसी बीच योगेंद्र अपने दो साथियों के साथ कोर्ट में आया और तारीख देखने के लिए फाइल मांगी। आरोप है कि तारीख देते हुए आरोपित ने फाइल को अपने बैग में रख लिया। इस बीच संदीप अन्य फाइलों में तारीख लगाने में लगे थे।

    आरोपित फाइल को चोरी कर चुपचाप कोर्ट से निकल गए। बाद में मिलान करते हुए संदीप को फाइल गायब मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की, उसमें फाइल चोरी के बारे में पता चला।

    पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी

    उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: खून से लथपथ पड़ा मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, सामने आई मौत की बड़ी वजह