दिल्ली-नोएडा के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर, मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आना-जाना होगा आसान; लंबे समय से थी ये डिमांड
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर अगले तीन माह में क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास वाहनों के प्रवेश और बाहर निकलने के लिए प्वाइंट बनकर तैयार जाएंगे। शुक्रवार दोपहर को इसका विधिवत शिलान्यास केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने नारियल फोड़कर कर दिया। दो माह पहले इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई थी। सर्वे के बाद डिजायन बनाने में विलंब होने से यह काम देरी से शुरू किया गया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर अगले तीन माह में क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास वाहनों के प्रवेश और बाहर निकलने के लिए प्वाइंट बनकर तैयार जाएंगे। शुक्रवार दोपहर को इसका विधिवत शिलान्यास केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने नारियल फोड़कर कर दिया। दो माह पहले इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई थी। सर्वे के बाद डिजायन बनाने में विलंब होने से यह काम देरी से शुरू किया गया है। दोनों प्वांइट के बनने से लाखों लोगों को दिल्ली से मेरठ आने-जाने में सहूलियत होगी।
इस प्रोजेक्ट के लिए साढ़े नौ करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। दोनों तरफ वाहनों की निगरानी के लिए आठ सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। एबीईएस और क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और दिल्ली के कई लाख लोगों को आने-जाने में इन दोनों कट से बहुत ही सुविधा होगी। साथ ही स्थानीय स्तर के लोगों को चढ़ने और उतरने में भी आसानी होगी। प्रधानमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगातार सुधार के कार्य चल रहे हैं और भविष्य में भी जारी रहेंगे।
डीएमई और एनएच-9 पर आवागमन होगा आसान
नए प्वाइंट बनने के साथ ही डीएमई और एनएच-9 पर वाहनों का आना-जाना आसान हो जाएगा। हापुड़ की तरफ से एनएच-9 से होकर आने वाले ट्रैफिक को क्रासिंग रिपब्लिक के करीब 300 मीटर आगे दिल्ली की तरफ डीएमई पर नया प्रवेश दिया जाएगा। इससे क्रासिंग रिपब्लिक के अलावा गाजियाबाद और हापुड़ की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को आसानी से डीएमई पर प्रवेश मिल जाएगा।
जाम से भी मिलेगी मुक्ति
सर्विस रोड को चौड़ा कर मेरठ से आने वाले वाहनों के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने निकास को करीब 500 मीटर पीछे किया जाएगा। इससे डीएमई से ट्रैफिक उतरकर एनएच-9 पर आ जाएगा। क्रॉसिंग रिपब्लिक की सर्विस रोड से वाहन अंदर जा सकेंगे। इससे जाम नहीं लगेगा। साथ ही दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए विजयनगर के पास नया निकास भी मिल जाएगा। इस जगह पर प्रवेश और निकास की पिछले काफी दिनों से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।