गाजियाबाद के इस इलाके में तीन दिन से सप्लाई बाधित, खारा पानी पीने को मजबूर लोग
कोयल एन्क्लेव के-11 के ए बी व सी ब्लाक में 504 फ्लैट हैं। इनमें से करीब 75 फ्लैट में लोग रह रहे हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे पैनल में फाल्ट होने से तीनों ब्लाक की आपूर्ति बाधित हो गई थी। लोगों का आरोप है कि जीडीए में लगातार शिकायत करने के बाद भी आपूर्ति अभी तक सामान्य नहीं की गई है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कोयल एन्क्लेव के-11 सोसाइटी के पैनल में फाल्ट होने से पिछले तीन दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। पावर बैकअप की सुविधा नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। शाम होते ही सोसाइटी में अंधेरा छा जाता है। आरओ नहीं चलने से लोग खारा पानी पीने को मजबूर हैं।
कोयल एन्क्लेव के-11 के ए, बी व सी ब्लाक में 504 फ्लैट हैं। इनमें से करीब 75 फ्लैट में लोग रह रहे हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे पैनल में फाल्ट होने से तीनों ब्लाक की आपूर्ति बाधित हो गई थी। लोगों का आरोप है कि जीडीए में लगातार शिकायत करने के बाद भी आपूर्ति अभी तक सामान्य नहीं की गई है।
शुक्रवार देर शाम तक केवल बी-ब्लाक में ही विद्युत आपूर्ति सामान्य हुई है। इससे करीब 15 परिवारों को राहत मिली है। बाकी ए व सी-ब्लाक के 60 परिवार अभी भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। सोसायटी के सुनील कुमार ने बताया कि शाम होते ही यहां अंधेरा छा जाता है। इससे लोगों को घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है। बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं।
अधिक टीडीएस का पीना पड़ रहा पानी
लोगों का कहना है कि यहां पर भू-जल की सप्लाई होती है। इस पानी का टीडीएस बहुत अधिक है। इसे कम करने के लिए घरों में आरओ लगाए गए हैं। लेकिन बिजली नहीं होने से आरओ बंद पड़े हुए हैं। इससे लोगों को अधिक टीडीएस का पानी ही पीना पड़ रहा है। कुछ लोग खरीदकर काम चला रहे हैं।
केवल सार्वजनिक क्षेत्र में है जेनरेटर सेट की सुविधा
सोसायटी के केवल कामन एरिया में जेनरेटर सेट से पावर आपूर्ति की सुविधा है। फ्लैट के लिए जेनरेटर की सुविधा नहीं है। सर्दी में बिजली नहीं होने से लोग पानी गर्म करने, हीटर चलाने समेत विभिन्न कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पैनल में समस्या होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। एक ब्लाक में आपूर्ति सामान्य हो गई है। बाकी दो ब्लाक में भी जल्द ही आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। विद्युत निगम मेंटेनेंस में सहयोग नहीं कर रहा है। -विनोद कटारिया, सहायक अभियंता, जीडीए जोन-आठ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।