गाजियाबाद में कुत्तों ने 8 वर्षीय मासूम पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल बच्चे को लगवाई वैक्सीन
गाजियाबाद के सदरपुर गांव के रहने वाले सोनू के आठ वर्षीय पुत्र आरव पर शनिवार सुबह खेलते वक्त तीन कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे मासूम का दाहिना हाथ को बुरी तरह जख्मी हो गया है। साथ ही बच्चे के जांघ पर भी कुत्ते के काटने के निशान हैं। परिजनों ने संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सदरपुर गांव के रहने वाले सोनू के आठ वर्षीय पुत्र आरव पर शनिवार सुबह खेलते वक्त तीन कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे मासूम का दाहिना हाथ को बुरी तरह जख्मी हो गया है। साथ ही बच्चे के जांघ पर भी कुत्ते के काटने के निशान हैं।
कुत्तों द्वारा हमला किया जाने के बाद बच्चे को परिजनों ने संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के साथ ही मरहम पट्टी की गई है। वहीं, आपको बता दें कि जिले में पिछले डेढ़ घंटे में 55 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।