Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में कुत्तों ने 8 वर्षीय मासूम पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल बच्चे को लगवाई वैक्सीन

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 09:57 AM (IST)

    गाजियाबाद के सदरपुर गांव के रहने वाले सोनू के आठ वर्षीय पुत्र आरव पर शनिवार सुबह खेलते वक्त तीन कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे मासूम का दाहिना हाथ को बुरी तरह जख्मी हो गया है। साथ ही बच्चे के जांघ पर भी कुत्ते के काटने के निशान हैं। परिजनों ने संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दी।

    Hero Image
    गाजियाबाद में कुत्तों ने 8 वर्षीय मासूम पर किया हमला।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सदरपुर गांव के रहने वाले सोनू के आठ वर्षीय पुत्र आरव पर शनिवार सुबह खेलते वक्त तीन कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे मासूम का दाहिना हाथ को बुरी तरह जख्मी हो गया है। साथ ही बच्चे के जांघ पर भी कुत्ते के काटने के निशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्तों द्वारा हमला किया जाने के बाद बच्चे को परिजनों ने संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के साथ ही मरहम पट्टी की गई है। वहीं, आपको बता दें कि जिले में पिछले डेढ़ घंटे में 55 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: फ्लैट दिलाने के नाम पर 19.99 लाख की धोखाधड़ी, रुपये मांगने पर केस में फंसाने की धमकी