Ghaziabad Crime: फ्लैट दिलाने के नाम पर 19.99 लाख की धोखाधड़ी, रुपये मांगने पर केस में फंसाने की धमकी
गाजियाबाद के साहिबाबाद में दो लोगों को फ्लैट और प्लाट दिलाने के नाम पर 19 लाख 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। तीन कमरों का फ्लैट दिलाने के नाम पर देहरादून के मुकुल गुप्ता और एक अन्य ने 11 लाख 36 दिए थे लेकिन फ्लैट नहीं मिला। नौ लाख 56 हजार रुपये अभी भी बकाया है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के दो लोगों को फ्लैट और प्लाट दिलाने के नाम पर 19 लाख 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
न लौटाए रुपये, न मिले फ्लैट
दिल्ली मयूर विहार के हरदयाल मौर्य ने बताया कि कनावनी के विजयपाल ने उन्हें चार सौ वर्ग गज का प्लाट दिलाने के नाम पर 10 लाख 43 लाख रुपये ले लिए। उन्होंने रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो वह लगातार टरकाते रहे। न तो प्लाट की रजिस्ट्री की और न रुपये लौटाए।
उन्होंने इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचकर विजयपाल के खिलाफ शिकायत की, उनकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। रेगालिया हाइट्स के अरुण खेमका को तीन कमरों का फ्लैट दिलाने के नाम पर देहरादून के मुकुल गुप्ता और एक अन्य ने 11 लाख 36 दिए थे। उन्हें फ्लैट नहीं मिला। काफी कहने के बाद उन्हें दो बार में दो लाख रुपये लौटा दिए।
रुपये मांगने पर केस में फंसाने की धमकी
उसके बाद नौ लाख 56 हजार रुपये अभी भी बकाया है। रुपये मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। परेशान होकर उन्होंने इंदिरापुरम कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।