घर के सामने गंदगी कराने से रोका तो पड़ोसी को कुत्ते से कटवाया, फिर डंडे से पीटा; दंपती पर केस दर्ज
इंदिरापुरम में कुत्ते द्वारा घर के बाहर गंदगी करने का विरोध करने पर एक व्यक्ति पर कुत्ते से हमला करवाया गया। पीड़ित नरेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि कुत्ता मालिक ने गाली-गलौज और मारपीट की और कुत्ते से कटवाया। विरोध करने पर आरोपी की पत्नी ने भी डंडे से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सनसिटी में घर के बाहर कुत्ते द्वारा गंदगी करने से टोकना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा गया। आरोपी कुत्ता मालिक ने व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए न केवल मारपीट की बल्कि कुत्ते से हमला करा दिया।
कुत्ते ने उनके हाथ के अंगूठे में काट दिया। आरोप है कि आरोपी की पत्नी ने भी पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए उनकी कमर में डंडे से हमला किया। किसी तरह से आसपास के लोग एकत्र हुए उन्हें बचाया। पीड़ित ने आरोपी दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी में रहने वाले नरेश कुमार गुप्ता का कहना है कि उनकी काॅलोनी में रहने वाला एक व्यक्ति प्रतिदिन अपना कुत्ता उनके घर के आगे घुमाता है और उनके घर के आगे कुत्ता गंदगी करता है।
कई बार वह इसका विरोध कुत्ता मालिक से कर चुके हैं, लेकिन हर बार वह लड़ने पर उतारू हो जाता है और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए लड़ने के लिए उकसाता है। वह कई बार कुत्ते को किसी दूसरे स्थान पर टहलाने के लिए भी बोल चुके हैं लेकिन कुत्ता मालिक मानता नहीं है।
आरोप है कि कुत्ता मालिक रविवार को भी उनके घर के पास ही कुत्ता टहला रहा था। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने बाहर आने के लिए कहा। आरोप है कि वह मकान से बाहर आए तो कुत्ता मालिक ने कुत्ते को उनसे सटाकर खड़ा कर दिया और कुत्ते ने उनके हाथ का अंगूठा चबा लिया।
आसपास के लोगों ने उन्हें कुत्ते से बचाया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और आंख पर घूसा मारा। इस घटना में उनकी आंख से खून निकल आया। इसके बाद आरोपी की पत्नी वहां आ गई और उन्होंने भी नरेश कुमार गुप्ता की कमर में डंडे से वार किया।
आरोप है कि आरोपी की पत्नी ने भी उनके साथ गाली-गलौज की और दोनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित इंदिरापुरम थाने पहुंचे और पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: हाथ में लगी थी हथकड़ी और पुलिस चौकी में आराम फरमा रहा था आरोपी; कैमरे में कैद हुआ VIP ट्रीटमेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।