Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के अस्पताल में मिलेगी 24 घंटे डिजिटल एक्स-रे की सुविधा, मरीजों होगी सहूलियत

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 01:28 PM (IST)

    गाजियाबाद के संजयनगर अस्पताल में अब 24 घंटे डिजिटल एक्स-रे सुविधा उपलब्ध होगी। शासन द्वारा भेजी गई मशीन ट्रॉमा सेंटर में स्थापित की जा रही है। फिल्म की कमी और पुरानी मशीन के खराब होने से मरीजों को हो रही परेशानी अब दूर होगी। रोजाना ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को इससे काफी राहत मिलेगी और डिजिटल रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध हो जाएगी।

    Hero Image
    गाजियाबाद के संजयनगर अस्पताल में अब 24 घंटे डिजिटल एक्स-रे सुविधा उपलब्ध होगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। संजयनगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को अब 24 घंटे डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिल सकेगी। शासन की ओर से भेजी गई डिजिटल एक्स-रे मशीन को ट्रॉमा सेंटर में लगाने का काम तेजी से चल रहा है। अगले दस दिन में मशीन चालू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक फिल्म की कमी के कारण मरीज मोबाइल से नियमित एक्स-रे की फोटो खींच रहे थे। पिक्चर मशीन खराब है। डॉक्टर मोबाइल पर एक्स-रे देखकर परामर्श देते हैं। अब सीधे एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज आते हैं, जबकि इमरजेंसी कक्ष में भी 50 से अधिक मरीज आते हैं।

    गौरतलब है कि पिछले पांच साल से एक्स-रे पिक्चर मशीन खराब होने के कारण मरीजों को मोबाइल से फोटो खींचनी पड़ती है। जिन मरीजों के पास मोबाइल नहीं था, उन्हें जांच के लिए बाहर भेजा जाता था। सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि मशीन के लिए डिजिटल रेडियोलॉजी कक्ष तैयार है और मशीन के सभी उपकरण आ गए हैं। यह मशीन ट्रॉमा सेंटर में लगाई जा रही है।

    इससे मरीजों को 24 घंटे डिजिटल एक्स-रे की आसान सुविधा मिलेगी। रिपोर्ट सीधे डिजिटल स्क्रीन पर उपलब्ध होगी और ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को ईमेल और मैन्युअल रूप से भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लॉन्च होने से, दुर्घटना के शिकार और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए फेफड़े, जबड़े, दांत और अन्य उपकरणों के एक्स-रे आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।