Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डिलीवरी ब्वॉय का शातिर दिमाग, एक झटके में लगाया 11 लाख का चूना; तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 03:21 PM (IST)

    Ghaziabad News साहिबाबाद में एक शिपिंग कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय पर 11 लाख रुपये के एयरपॉड्स चुराने का आरोप लगा है। आरोपी ने गलत पते पर एयरपॉड्स ऑर्डर किए और असली एयरपॉड्स को नकली से बदल दिया। इसके बाद उसने पता और फोन नंबर न मिलने की रिपोर्ट लगाकर पार्सल सेंटर पर लौटा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Ghaziabad Crime: डिलीवरी ब्वॉय ने गलत पते पर पार्सल मंगाकर 11 लाख के एयरपॉड्स हड़पे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित शिपिंग कंपनी के सेंटर पर कार्यरत डिलीवरी ब्वॉय पर 11 लाख रुपये कीमत के नामी कंपनी के एयरपॉड्स हड़पने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    आरोप है कि गलत पते पर एयरपॉड्स ऑर्डर कराए। असली निकालकर नकली रख दिया। इसके बाद पता व फोन नंबर न मिलने की रिपोर्ट लगाकर पार्सल सेंटर पर लौटा दिया। पुलिस जांच में जुटी है।

    डीएलएफ भोपुरा के राजीव शर्मा शिपिंग कंपनी के सेंटर इंचार्ज हैं। दर्ज एफआइआर में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी शापिंग बेवसाइटों के ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी करती है।

    11 लाख रुपये के माल में हुई हेराफेरी

    दिल्ली के हर्ष विहार के हर्ष और न्यू सीमापुरी के नदीम लंबे समय से उनके यहां डिलीवरी ब्वॉय के पर पर कार्यरत थे। बीते दिनों नियमित जांच कराई गई तो सामने आया कि 11 लाख रुपये के माल में हेराफेरी हुई है। जांच में सामने आया कि कई पार्सल वापस आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी पार्सल हर्ष द्वारा डिलीवरी के लिए भेजे गए थे। कंपनी ने उनकी रिफंड कर दिया। पार्सल खुलवाकर देखा गया तो सभी में नामी कंपनी के एयरपॉड्स की जगह नकली रखे थे। एक्सरे जांच से इसकी पुष्टि हुई की डिलीवरी ब्वाय ने छेड़छाड़ की है।

    पुलिस ने जांच की शुरू 

    हर्ष को पता चला तो वह भाग गया। हर्ष का वेतन साथ में काम करने वाले नदीम की बहन के खाते में जाता था। उससे जानकारी की गई तो उसने बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की।

    शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad: गेमिंग ऐप पहले हैक, फिर 20 बैंकों में पैसा ट्रांसफर; एक करोड़ का चूना; तीन गिरफ्तार