डेटिंग ऐप इंस्टॉल करना पड़ा युवक को महंगा, मिलने पहुंचा शख्स तो कपड़े उतरवाकर बनाया अश्लील वीडियो; जमकर की पिटाई
गाजियाबाद में एक युवक को डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना महंगा पड़ा। गोविंदपुरम में युवक को बुलाकर उसपर तमंचे से दबाव डालकर कपड़े उतरवाए गए और अश्लील वीडियो बनाया गया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 98 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक को दोस्ती कर बुलाया कपड़े उताकर पीटा 98 हजार रुपये ट्रांसफर कराए।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। डेटिंग ऐप पर युवक से दोस्ती कर मिलने जाना एक युवक को भारी पड़ा। गोविंदपुरम में युवक को बुलाकर तमंचे के बल पर युवक के कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाया गया। इसके बाद मारपीट करते हुए वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर 98 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
पीड़ित को घटना के बाद गोविंदपुरम में ही दोपहिया पर आधे घंटे तक घुमाकर औ धमकाकर छोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर कविनगर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीएनजी पंप पर मिलने बुलाया और एक मकान में ले गया
पीड़ित ने बताया कि 11 अप्रैल को उन्होंने अपने मोबाइल में ग्राइंडर एप डाउनलोड कर प्रोफाइल बनाया था। ऐप के माध्यम से उनकी बातचीत शाश्वत नाम के एक युवक से शुरू हुई। 14 अप्रैल को शाश्वत ने पीड़ित को गोविंदपुरम स्थित सीएनजी पंप पर मिलने बुलाया और वहां से एक मकान में ले गया।
कपड़े उतरवाकर बनाई वीडियो फिर जमकर की पिटाई
पीड़ित को कमरे में बैठाकर शाश्वत किसी बहाने से बाहर चला गया, जिसके बाद कुछ अन्य युवक कमरे में आ गए। उन्होंने पीड़ित पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर धमकाया कि पुलिस बुलाएंगे और उसके परिवार को बदनाम करेंगे। एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी और पीड़ित से कपड़े उतरवाकर उसकी वीडियो बनाई। फिर उससे जबरदस्ती फोन का पासवर्ड पूछकर उसके ही हाथों से कुल 98 हजार रुपये छह बार में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित को एक तमंचा दिखाकर डराया गया और करीब आधे घंटे तक बुरी तरह पीटा गया।
वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर धमकाया
आरोपितों ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो को प्रसारित कर दिया जाएगा। इसके बाद शाश्वत और ऋषभ नामक युवक पीड़ित को दोपहिया पर बैठाकर गोविंदपुरम क्षेत्र में घुमाते रहे फिर ई ब्लॉक बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर बुधवार देर रात कविनगर थाने में शिकायत दी है।
पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। शीघ्र आरोपितो को गिरफ्तार किया जाएगा। - स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी कविनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।