Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad लोनी में आग में जलकर 69 वर्षीय डेयरी संचालक व आठ पशुओं की हुई मौत

    By Ajay SaxenaEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 12:07 PM (IST)

    बॉर्डर थाना क्षेत्र में बेहटा हाजीपुर नहर रोड स्थित संगम विहार कालोनी की एक भैंस डेयरी में देर रात आग लगने से डेयरी संचालक व आठ पशु की जलकर मौत हो गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच में जुटी है।

    Hero Image
    आग में जलकर डेयरी संचालक व आठ पशुओं की मौत,

    गाजियाबाद, लोनी, जागरण संवाददाता : बॉर्डर थाना क्षेत्र में बेहटा हाजीपुर नहर रोड स्थित संगम विहार कालोनी की एक भैंस डेयरी में देर रात आग लगने से डेयरी संचालक व आठ पशु की जलकर मौत हो गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में अचानक लगी आग 

    मूलरूप से ढिकोली जिला बागपत के रहने वाले 69 वर्षीय सत्यवीर सिंह काफी समय से संगम विहार कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी कालोनी में बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर भैंस डेयरी है। देर रात वह डेयरी के अंदर कमरे में सो रहे थे। कमरे में कुछ पशु भी बंधे थे। अचानक करीब 11:30 बजे कमरे में आग लग गई। आग लगी देखकर स्वजन ने पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया। साथ ही दमकल विभाग व पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन आग बुझने तक डेयरी संचालक व पशुओं की मौत हो गई थी।

    शार्ट सर्किट का लगाया जा रहा अंदाजा 

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बॉर्डर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पवार ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व स्वजन की तहरीर के आधार पर जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें - Ghaziabad: सरकारी अस्पताल में दी जा रही दवाएं जांच में हुई फेल, मरीजों की जान से हो रहा था खिलवाड़

    यह भी पढ़ें - Ghaziabad में दरिंदगी: दूसरी बच्ची का पीछा करते पहुंचा था संदिग्ध, बिजली जाने से बंद हो गया था सीसीटीवी कैमरा