Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के बाद गाजियाबाद की सोसायटी में दबंगई का मामला, लोगों को पीटा; पिस्तौल दिखाकर धमकाया

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 07:37 PM (IST)

    दिल्ली से सटे नोएडा में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी के बाद गाजियाबाद में भी मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने अपने साथियों के साथ दबंगई दिखाकर लोगों से मारपीट की थी।

    Hero Image
    नोएडा के बाद गाजियाबाद की सोसायटी में दबंगई का मामला।

    नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली से सटे नोएडा में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी के बाद गाजियाबाद में भी मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने अपने साथियों के साथ दबंगई दिखाकर लोगों से मारपीट की थी। इस मामले में विजयनगर थाने में आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, विजयनगर थाना क्षेत्र की क्रासिंग रिपब्लिक की कासमास गोल्डन हाइट्स सोसायटी के रहने वाले नितिन सक्सेना और नीरज कुमार आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि मंगलवार को सोसायटी के ओमप्रकाश और उसके बेटे के साथ पवन शर्मा, उसका भाई पंकज शर्मा और अजय अरोरा ने दबंगई दिखाते हुए सोसायटी के लोगों के साथ मारपीट की थी।

    ये भी पढ़ें- Rohingya News: मनीष सिसोदिया ने केंद्र को घेरा, बोले- AAP सरकार दिल्ली में रोहिंग्याओं को नहीं बसने देगी

    जान से मारने की दी धमकी

    आरोप है कि सोसायटी के चुनाव में अपना प्रभाव जमाने और डराने धमकाने के लिए मारपीट की थी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपितों ने लाइसेंसी हथियार से डराया गया है। आरोपित इसके बाद फरार हो गए।

    जान से मारने की दी धमकी

    पीड़ितों का कहना है कि उन्हें आरोपितों ने धमकी दी कि अगर वो पुलिस से मामले की शिकायत करेंगे तो जान से मार देंगे। पुलिस मामले में जांच कर रही है।