नोएडा के बाद गाजियाबाद की सोसायटी में दबंगई का मामला, लोगों को पीटा; पिस्तौल दिखाकर धमकाया
दिल्ली से सटे नोएडा में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी के बाद गाजियाबाद में भी मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने अपने साथियों के साथ दबंगई दिखाकर लोगों से मारपीट की थी।

नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली से सटे नोएडा में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी के बाद गाजियाबाद में भी मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने अपने साथियों के साथ दबंगई दिखाकर लोगों से मारपीट की थी। इस मामले में विजयनगर थाने में आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, विजयनगर थाना क्षेत्र की क्रासिंग रिपब्लिक की कासमास गोल्डन हाइट्स सोसायटी के रहने वाले नितिन सक्सेना और नीरज कुमार आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि मंगलवार को सोसायटी के ओमप्रकाश और उसके बेटे के साथ पवन शर्मा, उसका भाई पंकज शर्मा और अजय अरोरा ने दबंगई दिखाते हुए सोसायटी के लोगों के साथ मारपीट की थी।
ये भी पढ़ें- Rohingya News: मनीष सिसोदिया ने केंद्र को घेरा, बोले- AAP सरकार दिल्ली में रोहिंग्याओं को नहीं बसने देगी
जान से मारने की दी धमकी
आरोप है कि सोसायटी के चुनाव में अपना प्रभाव जमाने और डराने धमकाने के लिए मारपीट की थी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपितों ने लाइसेंसी हथियार से डराया गया है। आरोपित इसके बाद फरार हो गए।
जान से मारने की दी धमकी
पीड़ितों का कहना है कि उन्हें आरोपितों ने धमकी दी कि अगर वो पुलिस से मामले की शिकायत करेंगे तो जान से मार देंगे। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।