Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Suicide: एक ही चुन्नी से फंदे पर लटके मिले भाई-बहन, मकान मालिक को बताया था पति-पत्नी

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 11 Mar 2025 07:54 PM (IST)

    Ghaziabad News गाजियाबाद के महिंद्रा एन्क्लेव में एक ही चुन्नी से लटके मिले चचेरे भाई-बहन के शव ने सनसनी फैला दी है। पुलिस को मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें दोनों ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों कुछ दिन पहले ही घर से भागकर आए थे और खुद को पति-पत्नी बता रहे थे।

    Hero Image
    Ghaziabad Suicide case: कमरे में एक ही चुन्नी से बने फंदे पर लटका मिला युगल का शव। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। महिंद्रा एन्क्लेव में मंगलवार दोपहर युवक और युवती का शव फंदे पर एक ही चुन्नी से लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक पीयूष (24 वर्ष) युवती निशा (18 वर्ष) का शव फंदे से लटका हुआ मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके से पुलिस को तीन पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दोनों ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक और युवती आपस में चचेरे-भाई बहन थे।

    पुलिस ने शुरुआती छानबीन में दी ये जानकारी

    दोनों घर से कुछ दिन पूर्व ही भागकर आए थे। महिंद्रा एन्क्लेव में जिस मकान में दोनों ने किराए पर कमरा लिया उसके मालिक को बताया था कि दोनों पति-पत्नी हैं। पुलिस के मुताबिक पीयूष मूल रूप से फर्रुखाबाद के अलापुर गांव के रहने वाले थे।

    पड़ोसी किराएदार पूजा का कहना है कि दंपती 18 फरवरी को ही रहने आया था। पड़ोसियों ने कल रात करीब साढ़े 10 बजे उन्हें देखा था लेकिन उसके बाद दोनों बाहर नहीं निकले। आज दोपहर तक जब दोनों बाहर नहीं निकले तब पड़ोसियों ने कमरे में दरवाजे के रोशनदान से झांककर देखा।

    आशंका है दोनों ने सोमवार रात में ही किसी समय की आत्महत्या

    अंदर दोनों लटके हुए दिखे। अंदर दोनों के शव एक ही चुन्नी से लोहे के गार्डर पर लटके हुए मिले। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस (Ghaziabad Police) ने दोनों के शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है कि दोनों ने सोमवार रात में ही किसी समय आत्महत्या की है।

    जानकारी मिली है कि पीयूष के पास से पुलिस को करीब 31 हजार रुपए और एक पाजेब भी मिली है। मकान मालिक सोहनवीर का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही पीयूष उनके पास किराए पर कमरा लेने आया था। उसने निशा को अपनी पत्नी बताते हुंए कमरा किराए पर लिया है।

    हमें माफ कर देना

    मौके से पुलिस को तीन पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दोनों ने घरवालों से माफी मांगी है और अपनी मौत के लिए दोनों ने किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि दोनों चचेरे भाई बहन हैं।

    दोनों बीते महीने ही घरवालों से छिपकर गाजियाबाद आए थे। दोनों ने शादी की या नहीं इसका पता अभी पुलिस को नहीं चला है। लेकिन एक-दूसरे को दोनों पति-पत्नी ही बताते थे।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad में होली और जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, मस्जिदों के आसपास बढ़ाई सुरक्षा

    comedy show banner