Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: पान मसाला बनाने वाली कंपनी पर CGST ने मारा छापा, करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 10:42 PM (IST)

    पान मसाला बनानेवाली कंपनी केपी ग्रुप ऑफ कंपनीज पर सीजीएसटी ने छापेमारी की है। सूचना मिली कि यहां पर माल तैयार कर बिना बिल के बिक्री की जा रही थी। जिन मालवाहकाें से माल की सप्लाई की जा रही थी उनका ई-वे बिल भी तैयार नहीं कराया जा रहा था। इस तरह कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी कर राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है।

    Hero Image
    Ghaziabad में पान मसाला बनाने वाली कंपनी पर CGST ने मारा छापा।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कमला पसंद, राजश्री सहित अन्य नाम से पान मसाला बनाने वाली केपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के 15 से अधिक ठिकानों पर सीजीएसटी की टीम ने गुरुवार को छापा मारा है। इस कंपनी पर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजीएसटी की टीम को सूचना मिली थी कि केपी ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा माल तैयार कर बिना बिल के बिक्री की जा रही थी, जिन मालवाहकाें से माल की सप्लाई की जा रही थी, उनका ई-वे बिल भी तैयार नहीं कराया जा रहा था। इस तरह कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी कर राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: दो अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने पर छह अभियुक्तों को तीन साल की सजा, एक वर्तमान में ADM के पद पर तैनात

    बड़ी संख्या में दस्तावेज और माल जब्त

    सूचना के आधार पर इस मामले में जांच के लिए कई टीम गठित की गई और कंपनी के गाजियाबाद में साहिबाबाद, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित 15 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा गया है। शाम सात बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहने की उम्मीद है, खबर लिए जाने तक कंपनी में बड़ी संख्या में दस्तावेज और माल जब्त किया गया है।

    कार्रवाई पूरी होने के बाद मिलेगी पूरी जानकारी

    सीजीएसटी के अधिकारी ने बताया कि तीन करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी कंपनी द्वारा किए जाने की जानकारी मिली है, कार्रवाई पूरी होने के बाद जीएसटी चोरी की सही रकम के बारे में पता चल सकेगा।

    ये भी पढ़ेंः Ghaziabad News: कर्ज चुकाने के दबाव में पिता-पुत्र ने की आत्महत्या, बेटे की 3 महीने पहले हुई थी शादी