Bulldozer Action: गाजियाबाद में जमकर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से इलाके में मची खलबली
लोनी नगर पालिका ने पुलिस बल के साथ मिलकर दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर खन्ना नगर से बलराम नगर तक अतिक्रमण हटाया। दैनिक जागरण में प्रकाशित जाम की समस्या पर संज्ञान लेते हुए पालिका ने यह कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने के दौरान सामान जब्त किया गया और दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माने की चेतावनी दी गई। Sahibabad में अतिक्रमण हटाने से यातायात सुगम होगा।

संवाद सहयोगी, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में लोनी नगर पालिका ने बुधवार को पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से दिल्ली सहारनपुर हाइवे मार्ग पर खन्ना नगर से लेकर लोनी तिराहा होते हुए बलराम नगर तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान मौके पर मिला सामान भी जब्त किया।
दैनिक जागरण ने लोगों को जाम के कारण हो रही परेशानी को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका ने कड़ी कार्रवाई की।
नगर पालिका ने बुधवार दोपहर दिल्ली सहारनपुर मार्ग में अतिक्रमण हटाया। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को देखकर नगर के दुकानदारों के हाथ पांव फूल गए। बुल्डोजर को देख दुकानदारों ने आनन-फानन में अतिक्रमण वाली जगह से अपना सामान हटाया।
बुलडोजर से हटवाया अतिक्रमण
बताया गया कि खन्ना नगर से शुरू हुई अतिक्रमण कार्रवाई लोनी बलराम नगर व प्रेम नगर से राशिद अली गेट तक चलाया गया। तीन घंटे तक यह कार्रवाई चली। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने टीम को आता देख अपना सामान समेट लिया। जिन लोगों ने नहीं हटाया, उनको बुलडोजर से हटवा दिया गया।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: 150 करोड़ की जमीन पर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग; भूमाफिया में मचा हड़कंप
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। अगर फिर से सड़क व सरकारी जगह पर अतिक्रमण किया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नोटिस देकर जुर्माना वसूला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।