Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में जमकर गरजा बुलडोजर, GDA की टीम ने कॉलोनी को किया ध्वस्त; एक्शन से मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 10:10 PM (IST)

    Bulldozer Action in Ghaziabad यूपी के गाजियाबाद में जीडीए ने दुहाई गांव में बन रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मधुबन बापूधाम के ईडब्ल्यूएस में व्यावसायिक गतिविधियां मिलने पर उसे सील किया गया। बुलडोजर की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आगे जानिए आखिर किन-किन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जीडीए की प्रवर्तन टीम ने दुहाई गांव में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाते हुए निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान मधुबन बापूधाम के ईडब्ल्यूएस में व्यावसायिक गतिविधियां मिलने पर उसे सील किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलोनी पर बुल्डोजर से कार्रवाई की

    प्राधिकरण के जोन तीन प्रवर्तन टीम बुधवार को दुहाई गांव पहुंची, जहां संजय चौधरी, अजय कुमार और संजीव चौधरी द्वारा अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बुल्डोजर से कार्रवाई की।

    कार्रवाई का विरोध किया गया

    इस दौरान कॉलोनाइजर द्वारा कार्रवाई का विरोध किया गया, लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें मौके से खदेड़ते हुए निर्माणाधीन भूखंड की चारदीवारी ध्वस्त करने के साथ ही सड़क और विद्युत पोल को उखाड़ दिया।

    गतिविधियां पाए जाने पर उसे सील किया

    प्रवर्तन टीम इसके बाद मधुबन बापूधाम पहुंची और भूतल के ईडब्ल्यूएस भवन संख्या 18/9 में व्यावसायिक गतिविधियां पाए जाने पर उसे सील किया गया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: बूंदाबांदी से दिल्ली-NCR में बढ़ी ठिठुरन, कोहरे ने तोड़ा रिकॉर्ड; IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

    तीसरे दिन शत प्रतिशत जमीन कराया कब्जा मुक्त

    गाजियाबाद में विजयनगर के चांदमारी में लगातार तीसरे दिन बुधवार को अभियान चलाकर रक्षा संपदा विभाग की जमीन को शत प्रतिशत कब्जामुक्त कराया गया। इस दौरान जमीन को कब्जामुक्त करने की कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने विजयनगर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया, इससे जाम लग गया। वाहन चालकों को परेशानी हुई।

    इस दौरान पहुंची पुलिस ने लोगों को सड़क से हटाया। लगभग आधे घंटे बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो सका। विजयनगर में रक्षा संपदा विभाग की 161 एकड़ से अधिक जमीन है। इसमें से 70 एकड़ जमीन पर झुग्गियां और अवैध निर्माण कर सैकड़ों परिवार रह रहे थे।

    वहीं, कुछ लोगों ने यहां पर कबाड़ को गोदाम बनाया था और कुछ ने पशुपालन कर डेरी संचालन का काम किया था। कुछ झुग्गियों में अनैतिक गतिविधियां भी संचालित हो रही थीं। यहां पर अवैध रूप से गांजा और शराब की बिक्री होती थी। झुग्गियों के आसपास आपराधिक घटनाएं भी पूर्व में हुई हैं। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने शहर विधायक से की थी।

    उन्होंने रक्षा संपदा विभाग की जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए पत्र लिखा। इस पर संज्ञान लेकर रक्षा संपदा विभाग के स्टेट अफसर ने कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम के सहयोग से रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों ने सोमवार से जमीन को कब्जामुक्त कराने का अभियान शुरू किया। दो दिन तो अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चला।

    बुधवार को अभियान के दौरान जब अवैध निर्माण कर बनाए गए घरों को तोड़ा गया तो लोगों ने विरोध जताते हुए स्टेशन रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने उनको समझाकर सड़क से हटाया, यातायात व्यवस्था सामान्य की।

    रक्षा संपदा विभाग के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि तीन दिन में यहां पर बनी लगभग 1,300 झुग्गियों और 350 से अधिक अवैध निर्माण को तोड़ा गया। बुधवार को शत प्रतिशत जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है। जमीन पर दोबारा कब्जा न हो, निगरानी की जाएगी। यहां पर चारदीवारी का प्रस्ताव बनाया है। जमीन पर पौधारोपण करने की भी योजना है।

    यह भी पढे़ं- Saif Ali khan पर चाकू से हमला, चोर ने घर में घुसकर 6 बार किया वार; लीलावती अस्पताल ने दिया अपडेट