Bulldozer Action: गाजियाबाद के इस इलाके में गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से मचा हड़कंप
Bulldozer Action गाजियाबाद के साहिबाबाद में नगर निगम ने शालीमार गार्डन में अतिक्रमण हटाया। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतें मिलने के बाद मोहननगर जोन ने यह कार्रवाई की। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जोनल प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। आगे विस्तार से पढ़िए।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। Bulldozer Action गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में नगर निगम ने शालीमार गार्डन में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान व्यापारियों ने अपना सामान उठाकर अंदर रख लिया।
मोहननगर जोन के जोनल प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन में अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत मिली थीं। उनके आधार पर टीम भेजकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हो हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।