Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: बहू ने की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर ससुर की हत्या; वजह जानकर रह जाएंगे दंग

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:37 AM (IST)

    गाजियाबाद के गोविंदपुरम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 68 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पाती सिंह की उनके ही घर में हत्या कर दी ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    68 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पाती सिंह की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। सांकेतिक तस्वीर

    आईएएनएस, गाजियाबाद। गाजियाबाद के गोविंदपुरम डी ब्लॉक में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 68 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पाती सिंह की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने का आरोप उनकी पुत्रवधु आरती पर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9 बजे अनुराधा नामक किरायेदार ने पाती सिंह को नग्न अवस्था में खून से लथपथ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

    प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक पाती सिंह की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका था, जबकि कोरोना काल में उनके बेटे जितेंद्र की भी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पुत्रवधु आरती अपने दो बच्चों के साथ उसी मकान में रहने लगी थी।

    प्रॉपर्टी विवाद हत्या की वजह

    पुलिस को प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद हत्या की वजह लग रही है। हालांकि, पड़ोसियों का कहना है कि घटना की रात आरती और उसकी चचेरी बहन का पाती सिंह से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बैट से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई।

    हालांकि, मिली कुछ अन्य जानकारी के मुताबिक, मृतक पाती सिंह का कई महिलाओं से संबंध था और उसने अपनी बहू पर भी गलत नीयत रखी थी। आरोप है कि घटना की रात उसने बहू को गलत तरीके से छूने की कोशिश की, जिससे गुस्से में आकर बहू ने टीवी की आवाज तेज कर दी और फिर क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

    कविनगर एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी बहू आरती पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम की अनूठी पहल, एक साथ दो काम करेगी ये वैन