Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम की अनूठी पहल, एक साथ दो काम करेगी ये वैन

    By Hasin Shahjama Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 22 Mar 2025 08:34 AM (IST)

    ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने प्रदूषण से निपटने के लिए एक अनोखी पहल की है। निगम ने पांच आधुनिक मल्टी लेवल एंटी स्मॉग गन खरीदने का फैसला किया है। ये गन न केव ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रदूषण से निपटने के लिए गाजियाबाद नगर निगम की अनोखी पहल। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर निगम पांच मल्टीलेवल एंटी स्मॉग गन खरीदेगा। ये न सिर्फ सड़कों पर जमी धूल को साफ करेंगी बल्कि हवा में फैल रही धूल को भी नियंत्रित करेंगी।

    आग लगने की स्थिति में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा। ये 20 मीटर की ऊंचाई तक पानी का छिड़काव करती हैं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और मेयर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को एंटी स्मॉग गन का डेमो देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्टी लेवल एंटी स्मॉग गन की खासियत

    नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए मल्टी लेवल एंटी स्मॉग गन चारों तरफ पानी का छिड़काव करती है।

    वाहन पर लगी वाटर कैनन गन के जरिए करीब 20 मीटर की ऊंचाई तक पानी का छिड़काव किया जाएगा। इससे जल छिड़काव कार्य में सुधार होगा। पांच एंटी स्मॉग गन खरीदने का निर्णय लिया गया है। शहर के लोगों को बेहतर वायु गुणवत्ता उपलब्ध कराने के लिए गाजियाबाद नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है।

    एंटी स्मॉग गन में वाटर कैनन पंप लगा होगा। इससे शानदार तरीके से पानी का छिड़काव होता है। टैंक की क्षमता करीब नौ हजार लीटर पानी की है। एसटीपी के पानी का इस्तेमाल करने से भूमिगत जल की बचत होगी।

    यह भी पढ़ें: पहले पत्नी ने की आत्महत्या, फिर न्याय न मिलने पर पति ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में खाया जहर; दंपत्ति की दर्दनाक कहानी