UP News: विकास की गंगा बहा रही भाजपा सरकार, डिप्टी सीएम ने जनसभा में गिनाए काम; विपक्ष पर बोला तीखा हमला
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में 2017 से पहले बदहाली थी लेकिन अब विकास हो रहा है। पाठक ने बताया कि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। 2017 से पहले सपा सरकार में प्रदेश के प्रवेश द्वार गाजियाबाद से बॉर्डर के जिलों ललितपुर और देवरिया तक में मिनी मुख्यमंत्री बने होते थे। प्रदेश में गुंडई ,अराजकता, दंगों, जमीनों पर कब्जा करने वालों की, बेटियाें की इज्जत लूटने वालों की, व्यापारियों से वसूली करने वालों की सरकार थी।
गाजियाबाद का तो और बुरा हाल था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। गाजियाबाद विकसित जिला बन रहा है। बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल, स्कूल सहित मानव जीवन की जितनी भी सहूलियतें हो सकती हैं, उनको आपके वोट की ताकत से भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में देने का काम किया है।
यह बातें बृहस्पतिवार को अकबरपुर-बहरामपुर में भाजपा प्रत्याशी संजीश शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा में मतदाताओं को संबाेधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहीं।
उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए टूटी सड़कें, बुझी हुईं बत्तियां, स्कूल खंडहर, अस्पतालों में डाक्टर नदारद मिलते थे। उत्तर प्रदेश पूरी तरह से छिन्न भिन्न अव्यवस्था का शिकार था। आज उत्तर प्रदेश में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है।
पाठक ने कहा कि पूरे देश में सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश अब उत्तर प्रदेश है, छह एक्सप्रेसवे चल रहे हैं। आने वाले दिनों में छह और बनकर तैयार होंगे। कुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होगा। सभी जिलों को फोरलेन से जोड़ने के लिए 2.72 लाख किमी. से अधिक सड़कें बनाकर उत्तर प्रदेश को पूरे राष्ट्र में समृद्धशाली बनाने का कार्य हुआ है।
सपा सरकार में सर्वाधिक 20 हजार मेगावाट बिजली
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सर्वाधिक 20 हजार मेगावाट बिजली और अब 30 हजार मेगावाट से अधिक बिजली उत्तर प्रदेश में इस्तेमाल हो रही है। पीने के पानी के लिए पहले लोग सरकारी नल लगवाने की बात करते थे, अब जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य तेज गति से चल रहा है, पानी की दिक्कत नहीं है।
सपा के लोगों ने किया स्कूलों में भूसा भरकर तबेला बनाने का काम
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा शासनकाल में सरकारी स्कूलों में भूसा भरकर तबेला बनाने का काम सपा के लोगों ने किया था, लेकिन अब कायाकल्प योजना के तहत 95 प्रतिशत से अधिक स्कूलों को मांटेसरी स्कूलों से बेहतर बनाने का काम किया है। बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूता, मोजा, पुस्तकें निशुशल्क मिल रही हैं।
पाठक ने कहा कि सपा के शासनकाल में 1.12 करोड़ बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में थे, अब 1.92 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूल में शिक्षा ले रहे हैं। पहले महज 17 मेडिकल कालेज प्रदेश में थे, अब 65 हैं। 17 मेडिकल कालेज और नए प्रारंभ हुए हैं।
भोजपुरी भाषा में बोलकर पूर्वांचल के मतदाताओं को साधा
अकबरपुर - बहरामपुर गांव की जमीन पर बनी कालोनियों में बड़ी संख्या में पूर्वांचल और बिहार के लोगों ने अपना घर बनाया है, वह यहां पर रहते हैं। यही वजह रही कि उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में भोजपुरी भाषा में `का हाल चाल बा, ठीक बा न` कहकर उनसे खुद को सीधे जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम हियां वोट मांगे खातिर आइ हई, हमका समय देहल के लिए आपका धन्यवाद।
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में कोहरे के बीच AQI आज फिर गंभीर श्रेणी में, कई उड़ानें रद, पढ़ें पूरे NCR का हाल
इसके बाद कहा कि अबय छठ का त्योहार बितले कम दिन भइल बाटे, हमरी बहिनी, बिटिया बैठत बाते, सब लोग छठी मइया के आशीर्वाद से सब काम काज नीमन होत बा न, जवाब हां में मिला तो उन्होंने कहा कि छठी माई की जय।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।