Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: सगाई समारोह से 4 लाख की नकदी व जेवर से भरा बैग चोरी, CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश

    By Ashutosh GuptaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 11:09 PM (IST)

    सगाई समारोह में रस्म अदायगी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वह स्टेज पर चढ़ने लगे और जूते उतारने लगे। उन्होंने कुछ पल के लिए बैग को नीचे रखा। इस बीच एक चोर ने बैग चोरी कर लिया और फरार हो गया।

    Hero Image
    सगाई समारोह से 4 लाख की नकदी व जेवर से भरा बैग चोरी

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में चल रहे सगाई समारोह से एक चोर ने दूल्हे के पिता का चार लाख की नकदी व जेवर से भरा हुआ बैग चोरी कर लिया। घटना का पता चलने के बाद दूल्हा व दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCTV की मदद से तलाश जारी

    फार्म हाउस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो एक चोर बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में लगी है। विजयनगर सेक्टर 11 के इंद्रेश त्यागी के बेटे अंकित त्यागी की शादी होनी है।

    28 जनवरी को बेटे का सगाई समारोह बहरामपुर स्थित डीके फार्म हाउस में था। सगाई समारोह में रस्म अदायगी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वह स्टेज पर चढ़ने लगे और जूते उतारने लगे। उन्होंने कुछ पल के लिए बैग को नीचे रखा। इस बीच एक चोर ने बैग चोरी कर लिया और फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 4 महीनों से बंद पड़े सिनेमा में लगी शाहरुख खान की 'पठान', फिल्म के सभी शो चल रहे फुल

    बैग में थे 4 लाख रुपये और जेवर

    बैग में चार लाख रुपये व जेवर थे। मामले में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: महिला के अश्लील फोटो बनाकर किया जा रहा ब्लैकमेल, आरोपित धमकी देकर मांग रहा पैसा