Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में ऑटो चालक की मौत पर हंगामा, पुलिस पर पिटाई का आरोप; परिजनों ने किया सड़क जाम

    By Avaneesh kumar MishraEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 12:53 PM (IST)

    स्वजन और ऑटो चालक पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर करीब पांच घंटे से हंगामा कर रहे हैं। पुलिस को शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे हैं ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Ghaziabad News: ऑटो चालक की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के कनावनी में दुर्घटना के बाद पुलिस चौकी ले जाए गए ऑटो चालक की मौत हो गई। उसके स्वजन और आटो चालक पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर करीब पांच घंटे से हंगामा कर रहे हैं। पुलिस को शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे हैं। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।

    मूल रूप से ग्राम नगला बांस थाना अमापुर जिला कासगंज के 25 वर्षीय धर्मपाल यहां कनावनी में किराए पर रहते थे। वह आटो चलाकर जीवनयापन करते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे कनावनी पुश्ता पर उनकी ऑटो से साइकिल सवार चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर कनावनी पुलिस चौकी ले गई।

    रात करीब 1:30 बजे उसके चचेरे भाई मुरारी को बुलाकर उसे सौंप दिया। उसकी हालत काफी गंभीर थी। मुरारी उसे उपचार के लिए शांति गोपाल अस्पताल ले गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने धर्मपाल की जमकर पिटाई की जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। शांति गोपाल अस्पताल पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी व आटो चालक एकत्रित हैं। उनमें पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।

    सड़क जाम किया

    गुस्साए लोग सुबह करीब 8:00 बजे से शांति गोपाल अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं ।प्रदर्शनकारियों ने करीब 10 मिनट के लिए अस्पताल के सामने सीआईएसफ रोड जाम कर दिया था पुलिस ने उन्हें समझा कर जाम खुलवाया। अब लोग अस्पताल के पार्किंग में एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

    मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी

    मौके पर इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी देव पाल सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे लोगों में और आक्रोश है।

    पैनल के माध्यम से कराया जा रहा पोस्टमार्टम

    पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि इंदिरापुरम में रविवार रात करीब 10:30 बजे पीआरवी को सूचना प्राप्त हुई कि एक ऑटो चालक व साइकिल चालक के बीच दुर्घटना हो गई है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों को नजदीक के शांति गोपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। साइकिल चालक को चोटें थी। उन्होंने अपना उपचार किसी सरकारी अस्पताल से कराने की इच्छा जाहिर की इसलिए उन्हें उसके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।

    ऑटो चालक को मेडिकल में कोई चोट न होने व सामान्य स्थिति हाेने के कारण स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। सोमवार सुबह आटो चालक के स्वजन उसे शांति गोपाल अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद प्रकरण में जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।