Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Bite: सावधान! गाजियाबाद में दिखा कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 48 बच्चों समेत 253 लोगों को काटा

    Updated: Thu, 30 May 2024 09:16 PM (IST)

    गाजियाबाद (Ghaziabad News) में आवारा कुत्तों के आतंक की वजह से बीते 24 घंटे में में 48 बच्चों समेत 253 लोगों को कुत्तों ने काटा है। हैरानी तो तब हुई जब 39 लोगों को पालतू कुत्तों ने काटा। जिन पर डॉग्स ने अटैक किया उनमें 42 पुरुष 23 महिला 18 बच्चे और एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। पीड़ित एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    Ghaziabad Dog Bite: 48 बच्चों समेत 253 लोगों को कुत्तों ने काटा

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। (Ghaziabad Dog Bite News) आवारा और पालतू कुत्तों के काटने पर अब एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 48 बच्चों समेत 253 लोगों को कुत्तों ने काटा। इनमें 39 लोगों को पालतू कुत्तों ने काटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी क्षेत्र में 135 और ग्रामीण क्षेत्र में 118 लोगों को कुत्तों ने काटा है। जिला एमएमजी अस्पताल में कुत्तों के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने 84 लोग पहुंचे। सीएमएस डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इनमें 42 पुरुष, 23 महिला, 18 बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं।

    जिला एमएमजी अस्पताल में बच्चे को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाता स्वास्थ्यकर्मी। जागरण

    इसके अलावा 72 लोगों ने एआरवी की दूसरी और पांच लोगों ने तीसरी डोज लगवाई है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में 11 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। संजयनगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में 13 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन के साथ टिटनेस का टीका लगाया गया है।

    अस्पताल में कुल 51 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली और 66 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। जिले में कुल 281 लोगों ने एआरवी की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है। गली-मौहल्लों के अलावा सोसायटियों में आवारा कुत्तों की समस्या बड़ी होती जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की भीषण टक्कर, एक बच्ची की मौत; हादसे में सात घायल

    कुछ लोगों जहां कुत्तों के लिए फीडिंग जोन बना रहे हैं वहीं पर कुछ लोग कुत्तों पर लाठी डंडे बरसा रहे हैं। नगर निगम स्तर से कुत्तों का पंजीकरण कराया जा रहा है और बंध्याकरण अभियान जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस संबंध में कार्रवाई नहीं हो रही है।

    बुधवार को गाजियाबाद में कहां कितने लोगों ने लगवाई एआरवी

    अस्पताल नये पुराने

    जिला एमएमजी अस्पताल 84 77

    संयुक्त अस्पताल 51 66

    सीएचसी डासना 16 21

    सीएचसी मुरादनगर 22 25

    सीएचसी मोदीनगर 20 23

    सीएचसी लोनी 23 28

    सीएचसी भोजपुर 13 15

    संयुक्त अस्पताल लोनी 24 26

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पूड़ी-सब्जी बेचनेवाले के घर रेड, टैक्स चोरी का लगा आरोप; पूरी रात जीएसटी टीम करेगी छापेमारी