Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की भीषण टक्कर, एक बच्ची की मौत; हादसे में सात घायल

    Updated: Thu, 30 May 2024 08:10 PM (IST)

    गाजियाबाद ( Ghaziabad News) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कार की दूसरे कार से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें गाड़ी में सवार एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद से आरोपी कार चालक फरार है।

    Hero Image
    Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दो कारों की भीषण टक्कर।

     विनीत, गाजियाबाद। (Delhi Meerut Expressway Road Accident Hindi News) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मेरठ से दिल्ली वाली लेन पर नाहल गांव के पास तेज रफ्तार वरना कार ने दूसरी इको कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से इको कार एक्सप्रेस-वे (Ghaziabad Accident) से नीचे गिर गई। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने इको कार सवार घायलों को डासना सीएचसी में इलाज के लिए भेजा है। पुलिस (Ghaziabad Police) का कहना है कि वरना कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।

    कार में दो महिला, दो पुरुष और चार बच्चे थे सवार

    इको कार में दो महिला, दो पुरुष और चार बच्चे सवार थे। वैन में राजकोट का परिवार हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर वापस राजकोट जा रहा था।

    यह भी पढ़ें: Vikram Mavi Murder Case: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में फरार 50 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा, अब तक 17 गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पूड़ी-सब्जी बेचनेवाले के घर रेड, टैक्स चोरी का लगा आरोप; पूरी रात जीएसटी टीम करेगी छापेमारी