Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा और गाजियाबाद में 31 मई तक लॉकडाउन के दौरान मिली ये छूट, ये गलती पड़ेगी भारी

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 07:01 PM (IST)

    Lockdown in Noida-Ghaziabad नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में औद्योगिक गतिविधियों को छूट जारी है। कंपनी कर्मचारी और फैक्टरी कर्मचारी अपना पहचान पत्र दिखाकर आवागमन कर सकेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों भी आवाजाही में छूट है।

    Hero Image
    नोएडा और गाजियाबाद में 31 मई तक लॉकडाउन के दौरान मिली ये छूट, ये गलती पड़ेगी भारी

    गाजियाबाद/नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद समेत पूरी उत्तर प्रदेश में आगामी 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं, अब आशंका जताई जा रही है कि लोगों को राहत देने की कड़ी में आगामी 1 जून से उत्तर प्रदेश सरकार राहत देने की तैयारी भी सकती है,  इसमें कामकाजी और कारोबार में और छूट देना शामिल है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कोरोना कर्फ्यू या कहें लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी की है। आइये हम यहां पर बताते हैं कि यूपी सरकार की ताजा जानकारी में किसे-क्या छूट मिली है। वहीं, लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। यहां तक कि जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब की दुकानें ज्यादातर जिलों में खोली जा रही हैं और अब नई गाइडलाइन के मुताबिक, खेती-किसानी से जुड़ी दुकानें भी खुले सकेंगी। इसके तहत कीटनाशक दवाइयां और कृषि यंत्रों की दुकान भी शामिल हैं। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं के अलावा चिकित्सा और औद्योगिक गतिविधियां पूर्व की तरह जारी रहेंगीं। 

    31 मई तक बंद रहेंगी ये चीजें

    • मॉल
    • शॉपिंग मॉल
    • शॉपिंग कॉम्पलेक्स
    • स्कूल-बंद रहेंगें, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी है
    • साप्ताहिक बाजार खोलने पर रोक

    इन्हें मिली छूट

    • औद्योगिक गतिविधियों को छूट जारी है।      
    • कंपनी कर्मचारी और फैक्टरी कर्मचारी अपना पहचान पत्र दिखाकर आवागमन कर सकेंगे।
    • स्वास्थ्य सेवाओं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों भी आवाजाही में छूट है।

    इन्हें भी आवाजाही से मिली छूट

    • मेडिकल इमरजेंसी
    • दूरसंचार सेवा
    • डाक सेवा
    • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक के साथ इंटरनेट मीडिया से जुड़े कर्मचारियों को आवागमन में छूट जारी है।
    • डॉक्टर      
    • नर्स      
    • पैरामेडिकल स्टॉफ      
    • अस्पताल के अन्य कर्मचारी      
    • मेडिकल शॉप      
    • व्यवसाय से जुड़े लोग।      
    • ई-कॉमर्स ऑपरेशंस जुड़े लोग
    • ऑनलाइन पोर्टल ऑर्डर  पर डिलीवर कर सकेंगे


    ओलंपियन सुशील कुमार के मददगारों में सामने आया चर्चित महिला खिलाड़ी का नाम, जल्द होंगे कई बड़े खुलासे

    ये लगती न करें लोग

    • लोगों का बेवजह घरों से निकलना मना है।
    • लोग टीका लगवाने जा सकेंगे, लेकिन इसका प्रमाण देना होगा। मसलन उन्हें स्लॉट दिखाना होगा।
    • पहली बार मास्क न लगाते मिलने पर 1000 रुपये जुर्माना, जबकि दोबारा मिलने पर 10,000 रुपये फाइन भरना होगा।
    • घर से जरूरी काम के लिए निकले लोगों को मास्क भी लगाना होगा और शारीरिक दूरी का पालन भी करना होगा। ऐसा न करने पर भी भारी जुर्माने  नियम है।
    • नोएडा और गाजियाबाद में धारा 144 भी लागू है, ऐसे में भीड़ जमा करने पर मनाही है। भीड़ जुटाने या भी भीड़ में शामिल होने पर कार्रवाई होगी।

    Salman Khan News: फिल्म 'राधे' को लेकर दिल्ली HC ने दिया बड़ा आदेश, पढ़िये- कैसे मिली सलमान खान को राहत

    Covaxin Vaccine Booster News: वैक्सीन का तीसरा डोज भी लेना होगा जरूरी, एम्स में कोवैक्‍सीन के बूस्‍टर डोज का ट्रायल शुरू

    Olympian Sushil Kumar: समझिये दिल्ली पुलिस का इशारा, आखिर क्यों लॉकअप में ओलंपियन सुशील कुमार कई बार रोया

    Indian railway News: दिल्ली और बिहार के बीच चलने वालीं स्पेशल ट्रेनें निरस्त, यूपी के लोग भी होंगे प्रभावित