Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में 10 एकड़ जमीन पर बनेगा AIIMS का सेटेलाइट सेंटर, NCR और वेस्ट यूपी के लोगों को मिलेगा फायदा

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:09 AM (IST)

    गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 7 में एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनने का रास्ता साफ हो गया है। आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में जमीन देने का प्रस्ताव पास हो गया है। 10 एकड़ जमीन पर 487 करोड़ रुपये की लागत से यह सेंटर बनेगा। इससे ट्रांस हिंडन के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। ये जमीन नमो भारत स्टेशन से पास में है।

    Hero Image
    गाजियाबाद शहर की फाइल फोटो। (सौ.- सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। अखिल भारतीय आयु र्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सेटेलाइट सेंटर गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर सात में बनने का रास्ता साफ हो गया। शुक्रवार को आवास विकास परिषद की लखनऊ में हुई बोर्ड बैठक में जमीन देने का प्रस्ताव पास हो गया है। आवास विकास परिषद 10 एकड़ जमीन एम्स को देगा। इस जमीन की कीमत करीब 487 करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पूर्व गाजियाबाद आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनाए जाने की थी। इसके बाद से इसकी तैयारियां तेज हो गई थीं। आवास विकास परिषद की ओर से एम्स के अधिकारियों को वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार और मंडोला विहार योजना में जमीन दिखाई थी।

    वसुंधरा सेक्टर-7 में अस्पताल बनने का रास्ता साफ

    वसुंधरा की लोकेशन बेहतर होने पर यहां की जमीन पर ही बनने के कयास लगाए जा रहे थे। शुक्रवार को लखनऊ में आवास विकास की बोर्ड बैठक में जमीन देने के प्रस्ताव पास होते ही वसुंधरा सेक्टर सात में अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया।

    इसी जमीन पर बनेगा एम्स का सेटेलाइट सेंटर। फोटो- जागरण

    यहां इंदिरापुरम की ओर कोने में 10 एकड़ जमीन आवास विकास एम्स को देगा। विभाग पत्र एम्स को देगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

    बेहतर कनेक्टिविट का मिलेगा फायदा

    वसुंधरा सेक्टर सात नमो भारत स्टेशन से पास में हैं। यहां से कुछ दूरी पर ही एनएच नौ, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे है। एलिवेटेड रोड भी चंद दूरी से गुजर रही है। कौशांबी बस डिपो, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, बस अड्डा भी पास में है।

    हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से उड़ानें भी शुरू हो गई हैं। इससे यहां पर पहुंचना लोगों के लिए काफी आसान होगा। ट्रांस हिंडन के लोग लंबे समय से सरकारी अस्पताल की मांग भी कर रहे थे। इसका सबसे ज्यादा फायदा एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को होगा। दिल्ली एम्स का भार भी कम हो जाएगा।

    इस संबंध में उत्तर प्रदेश के आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने कहा किमुख्यमंत्री का आदेश हुआ था कि एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए अच्छी जमीन दी जाए। इसलिए वसुंधरा सेक्टर सात में 10 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हुआ है। जल्द ही जमीन एम्स को दी जाएगी। जिससे आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके। 

    ये भी पढ़ें-

    गाजियाबाद के लोगों के लिए गुड न्यूज, जल्द बनेगी 6 KM लंबी आउटर रिंग रोड; शहर से जाम की समस्या होगी खत्म