आगरा के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं जाना होगा गाजियाबाद; घर बैठे मिलेगी ये सुविधा
Mobile passport van गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने आगरा के लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है। अब आगरा के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद नहीं आना पड़ेगा। पासपोर्ट मोबाइल वैन 19 अक्टूबर 2024 को लॉन्च की गई थी और पहली बार इसे सहारनपुर भेजा गया था। अब यह वैन आगरा जाएगी और तीन दिनों तक वहां रहेगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पासपोर्ट बनवाने वाले आगरा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद नहीं आना पड़ेगा। पासपोर्ट मोबाइल वैन आज यानी बुधवार को आगरा जाएगी। मोबाइल वैन में फोटो से लेकर फिंगर प्रिंट सहित सभी जरूरी सत्यापन होगा।
आगरा के बाद अन्य जिले में मोबाइल वैन भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों का उद्देश्य है कि वर्ष 2024 की अपेक्षा 2025 में आवेदकों को पासपोर्ट बनवाने में अधिक सहूलियत दी जा सके।
पहली बार नौ दिसंबर 2024 को वैन को भेजा गया सहारनपुर
अभी पासपोर्ट बनवाने के लिए जिले के पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है। वहां पर कई बार लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए मोबाइल वैन की सेवा शुरू की गई। पासपोर्ट मोबाइल वैन 19 अक्टूबर 2024 को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लॉन्च की गई थी।
लॉन्च करने के बाद पहली बार वैन को नौ दिसंबर 2024 को सहारनपुर भेजा गया था। तीन जनवरी तक मोबाइल वैन से सहारनपुर में पासपोर्ट बनाए गए। तभी से वैन कार्यालय में ही खड़ी थी। वैन को आगरा भेजने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति ली गई। बुधवार से वैन को आगरा भेजा जाएगा। तीन दिन वैन आगरा रहेगी।
तीन दिन के बाद फिर से दोबारा भेजने के संबंध में अधिकारी निर्णय लेंगे। मोबाइल वैन से प्रतिदिन 35 पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया पूरी होगी। वैन में ही फार्म जमा करने के साथ ही सभी कागजों का सत्यापन भी किया जा सकेगा। जिस जिले में पासपोर्ट बनाने वाले अधिक लोग होंगे वहां वैन को पहले भेजा जाएगा।
जब तक उस जिले में पासपोर्ट के आवेदकों की संख्या कम नहीं हो जाती वैन उसी जिले में काम करेगी। अधिकारियों ने बताया कि यदि आवेदक की तरफ से आवेदन के समय किसी भी प्रकार की गलत जानकारी दी जाती है तो पासपोर्ट फंस सकता है।
फिर आवेदक को गाजियाबाद में आना पड़ेगा। आवेदन करते समय से दस्तावेज को सही से चेक कर लें। नाम, जन्मतिथि सहित अन्य तरह की गड़बड़ी मिलती है तो पासपोर्ट बनवाने के लिए चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
13 जिलों में वैन को भेजने की है प्लानिंग
पासपोर्ट मोबाइल वैन के जरिये लोगों के घर के पास पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत 13 जिले गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर।
बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, शामली, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, हापुड़ और मथुरा आते हैं। अन्य जिलों में मोबाइल वैन को भेजने की तैयारी की जा रही है। मोबाइल वैन में पासपोर्ट कार्यालय के स्टाफ के साथ ही कंम्प्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर आदि उपकरण होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।