Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: पति की हत्या के मामले की पैरवी कर रही महिला पर एसिड अटैक, बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 06:01 PM (IST)

    गाजियाबाद में पति की दो साल पहले हुई हत्या के मामले में पैरवी कर रही महिला पर युवकों ने तेजाब फेंक दिया। घटना को पटेल नगर में बाइक सवार दो युवकों ने अंजाम दिया। महिला इसमें बुरी तरह झुलस गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अखिलेश कुमार को तीन मई 2022 को कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में जला दिया गया था।

    Hero Image
    Ghaziabad में पति की हत्या के मामले की पैरवी कर रही महिला पर एसिड अटैक।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पति की दो वर्ष पहले हुई हत्या के मामले में पैरवी कर रही महिला पर पटेल नगर में बाइक सवार दो लोगों ने तेजाब फेंक दिया। महिला इसमें बुरी तरह झुलस गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के बेटे शिवम ने बताया कि उनके पिता अखिलेश कुमार को तीन मई 2022 को कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र के स्वदेशी कंपाउंड में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में जला दिया गया था। इलाज के दौरान 29 मई को उनके पिता की मौत हो गई। इस मामले में तीन लोगों पर कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज है। पहले वह दौलतपुर क्षेत्र में रहते थे, लेकिन पिता की मौत के बाद नंदग्राम में आकर रहने लगे। 

    ये भी पढे़ं- Ghaziabad: प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला ने एंबुलेंस में ही दिया बच्ची को जन्म, कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित

    बाइक सवार युवकों ने फेका तेजाब

    शनिवार दोपहर शिवम की मां सुमन पंचवटी से राशन लेकर ई-रिक्शा में बैठकर नंदग्राम आ रही थी। महिला का आरोप है कि पटेल नगर में निम गैस एजेंसी के पास बाइक सवार दो लोगों ने उनके उपर तेजाब फेंक दिया। महिला को यशोदा अस्पताल भर्ती कराया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Lok sabha Chunav Date 2024: गाजियाबाद में इस तारीख को होगी वोटिंग, इस सीट पर कई बार रहा BJP का कब्जा